Jawa ने भारतीय बाजार में तकरीबन 4 दशक के बाद एक बार फिर से कदम रखा है। कंपनी ने बाजार में एक साथ दो बाइक्स जावा और जावा 42 को लांच किया। अपने खास रेट्रो लुक और डिजाइन के चलते दोनों बाइक्स ने शानदार बुकिंग भी दर्ज की, लेकिन अब ग्राहकों को इन बाइक्स का इंतजार खल रहा है।

हमने इसके पहले भी Jawa की बाइक्स के वेटिंग पीरियड के बारे में बताया था। लेकिन अब जावा की बाइक्स का इंतजार और लंबा हो गया है। द हिंदू में छपी रिपोर्ट के अनुसार Jawa के सीईओ आशीष जोशी ने खुद इस बात को कहा है कि बाइक्स के लिए वेटिंग पीरियड 9 से 10 महीने तक पहुंच चुका है। ये वेटिंग पीरियड अलग अलग लोकेशन पर भिन्न है।

यदि आप इस महीने जून में जावा की बाइक्स को बुक करवाते हैं तो आपको अगले साल अप्रैल 2020 में बाइक की डिलिवरी मिलेगी। ऐसे में ये एक बड़ा सवाल खड़ा होता है कि क्या बाइक लवर्स इतना लंबा इंतजार कर सकेंगे। वहीं कंपनी की योजना है कि अगले तीन महीनों में 105 से 120 नए डीलरशिप की शुरुआत की जाएगी।

बता दें कि, Jawa और Jawa 42 दोनों बाइक्स को कंपनी ने बीते साल नवंबर महीने में लांच किया था। इसके अलावा डुअल चैनल एबीएस वैरिएंट को कंपनी ने दिसंबर महीने में लांच किया था। Jawa 42 की कीमत 1.55 लाख रुपये है वहीं Jawa मोटरसाइकिल की कीमत 1.65 लाख रुपये तय की गई है। इसके अलावा डुअल चैनल एबीएस वैरिंएट की कीमत क्रमश: 1.64 लाख रुपये और 1.73 लाख रुपये है।