2020 की ईयर एंडर सेल के बाद होंडा की ओर से गाड़ियों के दामों में इजाफा किए जाने की खबर थी। हालांकि, कंपनी ने अभी तक अपने चार-पहिया वाहनों की कीमत नहीं बढ़ाई है। उल्टा होंडा ने अब अपनी पिछली सेल को नए साल पर भी जारी रखा है। यानी नई गाड़ी खरीदने का मन बना रहे ग्राहकों के लिए होंडा छूट के आकर्षक ऑफर दे रही है। जनवरी में होंडा की कारों पर कंपनियां ढाई लाख तक बेनेफिट्स लिए जा सकते हैं।

कंपनी के ताजा ऑफर 31 जनवरी तक लागू रहने की बात कही गई है। ये ऑफर होंडा के अमेज, होंडा अमेज स्पेशल एडिशन, अमेज एक्सक्लूसिव एडिशन, WR-V, WR-V एक्सक्लूसिव एडिशन, नई Jazz, 5th जनरेशन सिटी और सिविक सेडान मॉडलों पर लागू होंगे। होंडा कारों पर मिल रहे फायदों में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, फ्री एक्सटेंडेड वॉरंटी शामिल हैं।

इतना ही नहीं, होंडा अपने मौजूदा कस्टमर्स को अतिरिक्त फायदे भी दे रही है। इनमें 6000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट और 10000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट शामिल है। होंडा अमेज की बात करें तो कंपनी इसपर 25 हजार रुपए तक के फायदे दे रही है। होंडा अमेज के सभी वैरिएंट्स पर 15 हजार रुपए के कैश डिस्काउंट मिल रहे हैं, जबकि पुरानी कार एक्सचेंज करने पर 10 हजार रुपए की अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है। इसके अलावा 2020 ईयर मॉडल पर कंपनी 12 हजार रुपए की चौथे-पांचवें साल की एक्सटेंडेड वॉरंटी का फायदा दे रही है। इसके अलावा स्पेशल एडिशन पर 27 हजार तक के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं।

होंडा सिविक पर सबसे ज्यादा फायदा: होंडा सिविक की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 17.93 लाख रुपए से शुरू है। सिविक पर 2.50 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स लागू हैं। जबकि MY2020 सिविक पेट्रोल के सभी वेरिएंट्स पर 1 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं सभी डीजल वेरिएंट्स पर 2.50 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट लागू है।

दूसरी तरफ होंडा सिटी पर एक्सचेंज के तहत कई ऑफर मौजूद हैं। MY20 मॉडल पर 30 हजार, जबकि MY21 पर 20 हजार का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसी तरह WR-V MY20 पर 25 हजार कैश और 15 हजार एक्सचेंज डिस्काउंट मौजूद है। MY21 मॉडल पर भी 15 हजार कैश और इतना ही एक्सचेंज बोनस लागू है। एक्सक्लूसिव एडिशन में कैश बेनिफिट 10 हजार और एक्सचेंज बेनिफिट 15 हजार हैं।

इसके अलावा होंडा जैज के 2021 वर्जन पर 15 हजार कैश और 15 हजार एक्सचेंज बोनस है। 2020 मॉडल पर 25 हजार कैश डिस्काउंट और 15 हजार रुपए का एक्सचेंज ऑफर है। नई होंडा जैज की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 7,49,900 रुपए से शुरू है।

पीएनबी कार लोन पर दे रहा ये बड़ा ऑफर: पंजाब नेशनल बैंक ने होम लोन, कार लोन और दूसरे बड़े रिटेल लोन पर न्यू ईयर बोनांजा-2021 ऑफर शुरू किया है। इस ऑफर के तहत यदि आप पंजाब नेशनल बैंक से होम लोन, कार लोन या बड़े रिटेल लोन लेते है, तो आपको प्रोसेसिंग फीस और डाक्यूमेंटेशन चार्जेज नहीं देने होंगे। गौरतलब है कि ऐसे ही ऑफर बैंक ने त्योहारी सीजन पर भी शुरू किए थे। फिलहाल नए साल के ऑफर 31 मार्च 2021 तक लागू रहेंगे।