देश के टू व्हीलर सेक्टर में वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने वाहनों की बिक्री से जुड़े आंकड़े जारी कर दिए हैं जिसमें जनवरी 2022 की बिक्री का ब्यौरा दिया गया है।
अगर आप एक नई बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लें इन टॉप 3 बाइकों की पूरी डिटेल जो जनवरी 2022 में सबसे ज्यादा खरीदे गए हैं। इन टॉप 3 बाइकों की डिटेल में हम उनकी बिक्री के आंकड़ों के साथ बताएंगे इनकी कीमत, माइलेज और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।
Hero Splendor: हीरो स्प्लेंडर दिसंबर 2021 की तरह जनवरी 2022 में भी देश की बेस्ट सेलिंग बाइक बनी है जिसकी 2,08,263 यूनिट को कंपनी ने इन 30 दिनों में बेचा है।
हीरो स्प्लेंडर के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 8.02 पीएस की पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक 80.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है। हीरो स्प्लेंडर की शुरुआती कीमत 65,610 रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 70,790 रुपये हो जाती है।
Honda CB Shine: होंडा सीबी शाइन इस लिस्ट की दूसरी बाइक है जिसे ग्राहकों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया गया है कंपनी ने जनवरी 2022 में इस बाइक की 1,05,159 यूनिट को सेल किया है।
होंडा सीबी शाइन 125 सीसी सेगमेंट की एक पॉपुलर बाइक है जिसमें 124 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 10.74 पीएस की पावर और 11 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है जिसके साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
(ये भी पढ़ें– मात्र 20 से 38 हजार में खरीद सकते हैं Suzuki Access 125, 1 साल की वारंटी के साथ मिलेगा मनी बैक गारंटी प्लान)
माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये होंडा सीबी शाइन 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है। होंडा सीबी शाइन की शुरुआती कीमत 74,442 रुपये है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 78,842 रुपये हो जाती है।
(ये भी पढ़ें– Cheapest Mileage Bikes India: सबसे कम कीमत में दमदार माइलेज देती हैं ये टॉप 3 बाइक, पढ़ें डिटेल)
Hero HF Deluxe: हीरो एचएफ डीलक्स इस लिस्ट की बेस्ट सेलिंग तीसरी बाइक है जिसे माइलेज और कम कीमत के लिए पसंद किया जाता है और कंपनी ने जनवरी 2022 में इस बाइक की 85,926 यूनिट को बेचा है।
हीरो एचएफ डीलक्स बाइक में 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 8.02 पीएस की पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन के साथ 4 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है।
बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 83 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है। हीरो एचएफ डीलक्स बाइक की शुरुआती कीमत 54,650 रुपये है जो टॉप वेरिएंट में 63,600 रुपये हो जाती है।