TVS Scooty Pep Plus: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी TVS Motors ने घरेलू बाजार में अपनी लोकप्रिय स्कूटर TVS Scooty Pep+ को नए अपडेटेड BS6 इंजन के साथ लांच हाल ही में लांच किया था। कंपनी ने इस स्कूटर को केवल अपनी वेबसाइट पर अपडेट कर दिया था। जिसमें इसके पावर ऑउटपुट इत्यादि के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी। लेकिन अब इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठ गया है, पिछले BS4 मॉडल की तुलना में यह स्कूटर और भी पावरफुल हो गई है।
नई BS6 Scooty Pep+ के बेस वैरिएंट की कीमत 51,754 रुपये और टॉप वैरिएंट की कीमत 52,954 रुपये तय की गई है। पिछले BS4 मॉडल की तुलना में यह कीमत क्रमश: 6,700 और 6,400 रुपये ज्यादा है। कीमत बढ़ने के बावजूद यह देश की सबसे सस्ती स्कूटर है। कंपनी ने इस स्कूटर के न केवल इंजन में बदलाव किया है बल्कि इसमें कुछ नए फीचर्स और तकनीक को भी शामिल किया है।
इस स्कूटर में कंपनी ने 87.8cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि अब 5.36hp की पावर और 6.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं पिछला BS4 मॉडल 5hp की पावर और 5.8Nm का टॉर्क प्रदान करता था। इस स्कूटर में भले ही बदलाव किया गया हो लेकिन इसका वजन पहले जैसा ही है, इस स्कूटर का कुल वजन 95 किलोग्राम ही है। जो कि महिलाओं के प्रयोग के लिए बेहद ही उपयुक्त है।
मिलेंगे यह खास फीचर्स: नई BS6 Scooty Pep+ में कंपनी ने कुछ खास फीचर्स को भी शामिल किया है। इसमें मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, ज्यादा यूटिलिटी स्पेस, साइड स्टैंड अलॉर्म जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। भारतीय बाजार में इस स्कूटर को महिलाओं द्वारा ज्यादा पसंद किया जाता है। विशेषकर कॉलेज जाने वाली युवतियों के लिए यह स्कूटर खासा लोकप्रिय है।