Maruti Suzuki Dzire Discount Offer: भारतीय बाजार में अपने शानदार लुक, लो मेंटेनेंस और बेहतर माइलेज के चलते मशहूर होने वाली बेस्ट सेलिंग सिडान कार Maruti Dzire पर कंपनी भारी छूट दे रही है। हाल ही में कंपनी ने इस कार के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लांच किया था। कंपनी ने इसके नए मॉडल में कुछ नए फीचर्स और तकनीक को शामिल किया है, जो कि इसे पिछले मॉडल से ज्यादा बेहतर बनाता है।
इस मई महीने में आप इस लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सिडान कार की खरीद पर पूरे 48,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसमें 20,000 रुपये का डिस्काउंट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस 3,000 रुपये का अतिरिक्त छूट शामिल है। भारतीय बाजार में यह कार केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही उपलब्ध है, कंपनी ने इसके डीजल वैरिएंट को डिस्कंटीन्यू कर दिया है। इस कार की शुरूआती कीमत महज 5.89 लाख रुपये है।
नई फेसलिफ्ट Maruti Dzire में कंपनी ने बलेनो में मिलने वाले 1.2-लीटर चार-सिलेंडर युक्त K12C DualJet पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है। यह नया इंजन 90hp की पावर प्रदान करेगा। जो पुराने मॉडल की तुलना में करीब 7hp ज्यादा है। वहीं माइलेज की बात करें तो Dzire फेसलिफ्ट का मैनुअल वर्जन 23.26 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज और AMT वर्जन 24.12 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज प्रदान करता है।
इसके अलावा इस कार में कंपनी ने नई ग्रिल, नया फ्रंट बंपर और नई फॉग लाइट हाउसिंग दी है। कार के इंटीरियर में पहले के समान ही डैशबोर्ड लेआउट दिया गया है। हालांकि इसमें स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम को शामिल किया गया है जिसे आप एप्पल कार प्ले और एंड्राएड ऑटो से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं।
Maruti Suzuki ने धीमें धीमें अपने चुनिंदा डीलरशिप पर ऑपरेशन शुरू कर दिया है। कोरोना वायरस के चलते देश भर में आगामी 17 मई तक लॉकडाउन लागू किया गया है। वहीं देश के सभी राज्यों में जिलों को तीन जोन में बांटा गया है, जिसमें रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन शामिल हैं। अलग अलग जिलों में कोरोना के संक्रमण की स्थिति के अनुसार स्थानीय प्रशासन शोरूम के खोलने की इजाजत दे रही है।

