Best Mileage Bike and Scooter होने का दावा करने वाले टू व्हीलर की एक लंबी रेंज मार्केट में मौजूद है। इस सेगमेंट में माइलेज ही वो फीचर है जिसको ध्यान में रखते हुए लोग बाइक और स्कूटर खरीदते हैं। मगर बेस्ट माइलेज बाइक और स्कूटर लेने के बाद भी अक्सर लोग अपने टू व्हीलर से मिलने वाली कम माइलेज को लेकर परेशान रहते हैं।

माइलेज संबंधी इस परेशानी को देखते हुए आज हम उन Mileage Tips and Tricks के बारे में बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करने के बाद आप बिना किसी खर्च या बिना किसी खास मेहनत के अपने टू व्हीलर से लंबी माइलेज हासिल कर सकेंगे।

Bike And Scooter Service नियमित करवाएं

बाइक या स्कूटर से कम माइलेज मिलने की सबसे बड़ी वजहों में से एक है टू व्हीलर की सर्विस नियमित रूप से न होना। बाइक के इंजन, ब्रेकिंग सिस्टम, इंजन ऑयल, एयर फिल्टर आदि ऐसे जरूरी पार्ट्स हैं जिनकी सर्विस समय पर न की जाए तो बाइक की परफॉर्मेंस में कमी आती है जिसका सीधा असर माइलेज पर पड़ता है। इसलिए अच्छी माइलेज के लिए अपने टू व्हीलर की नियमित सर्विस करवाएं।

Two Wheeler Tyre Pressure हमेशा ठीक रखें

टू व्हीलर की माइलेज का सीधा असर टायर एयर प्रेशर से भी है क्योंकि कम प्रेशर होने पर बाइक अपने स्टैंडर्ड के हिसाब से सड़क पर नहीं चलती जिससे माइलेज में कमी देखने को मिलती है। इसलिए जब भी पेट्रोल पंप जाएं तब अपनी बाइक या स्कूटर के टायर एयर प्रेशर को चेक करवाएं और कम होने पर सही एयर प्रेशर डलवाएं।

Red light On Engine off

जब आप बाइक या स्कूटर चलाते हैं तो रास्ते में कई रेड लाइट पड़ती हैं जिस पर ज्यादातर लोग गलती करते हैं और टू व्हीलर का इंजन ऑफ नहीं करते। रास्तें पड़ने वाली कई रेड लाइट पर इंजन ऑन रहने से पेट्रोल की खपत जारी रहती है जिससे सीधे तौर पर बाइक की माइलेज कम होती है। इसलिए रेड लाइट 15 सेकंड की हो या 2 मिनट की रेड लाइट पर इंजन ऑफ कर दें।

Clutch and Gear का सही इस्तेमाल

बाइक चलाते समय ज्यादातर लोग क्लच और गियर का सही इस्तेमाल नहीं करते हैं जैसे पहले गियर में ही गाड़ी तेज भागना या तीसरे और चौथे गियर में धीरे धीरे गाड़ी चलाना जिससे बाइक चलाते समय ज्यादा ब्रेक लगाने पड़ते हैं। ऐसा करने पर बाइक को वापस स्पीड में चलाने के लिए रेस देनी पड़ती है जिसमें ज्यादा पेट्रोल जलता है। इसलिए गियर के हिसाब से ही बाइक की स्पीड तय करें।

सीधे शब्दों में कहें तो कम पहले गियर में बाइक कम स्पीड में चलाएं 0 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा, दूसरे गियर में स्पीड 20 से 30 किलोमीटर रखें और उसके बाद तीसरे गियर में 30 से 45 किलोमीटर की स्पीड बढ़ा सकते हैं।

Eco Mod में ही बाइक या स्कूटर चलाएं।

टू व्हीलर निर्माता कंपनियां अपने व्हीकल की माइलेज को लेकर जो दावा करती हैं वो आदर्श परिस्थियों में टेस्ट की गई होती है जिसे ईको मोड में टेस्ट किया जाता है। कंपनी द्वारा बताई गई ईको मोड स्पीड 40 से 45 किलोमीटर प्रति घंटा की होती है जो सभी स्कूटर और बाइक के डिस्प्ले में दिखाई देती है। इको मोड में टू व्हीलर चलाने के दो फायदे होंगे जिसमें पहला फायदा ज्यादा माइलेज का मिलना है और दूसरा फायदा तेज रफ्तार में चलने पर अक्सर होने वाले हादसों से बचाव है।