देश के बाइक सेक्टर में कम कीमत में आने वाली बाइकों की संख्या काफी ज्यादा है जिनकी कीमत 51 हजार रुपये से शुरू होती है। मगर काफी लोग ऐसे भी होते हैं जो सबसे सस्ती बाइक खरीदने का बजट भी नहीं बना पाते हैं।
ऐसे में उन लोगों के लिए सेकेंड हैंड बाइक का विकल्प बेस्ट ऑप्शन होता है जिसमें कम कीमत में अच्छी बाइक मिल जाती है। मगर अक्सर लोग सेकेंड हैंड बाइक खरीदने के बाद उसकी माइलेज, इंजन या दूसरी चीजों के चलते परेशान रहते हैं क्योंकि बाइक खरीदते वक्त को काफी चीजों की जानकारी हासिल नहीं करते।
इस बात को ध्यान में रखते हुए हम आपको वो टिप्स बताने जा रहे हैं जिसे आप सेकेंड हैंड बाइक खरीदते वक्त ध्यान में रखेंगे तो बाइक खरीदने के बाद कभी भी परेशान नहीं होना पड़ेगा।
बाइक का इंजन- बाइक खरीदते वक्त बाइक सबसे जरूरी और ध्यान देने वाली बात होती है उसका इंजन। इसलिए सेकेंड हैंड बाइक खरीदते वक्त बाइक को न सिर्फ चलाकर देखें बल्कि उसके इंजन की भी जांच करें जैसे इंजन धुंआ तो नहीं छोड़ रहा, या इंजन ऑयल कहीं से लीक तो नहीं कर रहा इत्यादी।
बाइक की कंडीशन- बाइक के इंजन के बाद बाइक की बॉडी को चेक करें और देखें की उसके सभी पार्ट सही सलामत और ओरिजिनल ही हो ताकि आपको बाइक खरीदने के बाद नए पार्ट डलवाने की जरूरत न पड़े।
बाइक की एक्सीडेंट हिस्ट्री- सेकेंड हैंड बाइक लेने से पहले ये अच्छी तरह चेक कर लें की बाइक का कोई बड़ा एक्सीडेंट न हुआ हो क्योंकि अक्सर एक्सीडेंट के बाद बाइक में लोग ऑरिजनल पार्ट नहीं डलवाते जिससे न सिर्फ खतरा बना रहता है बल्कि बाइक भी ठीक प्रकार से नहीं चलती।
बाइक के कंप्लीट डॉक्यूमेंट- सेकेंड हैंड बाइक लेने से पहले उसके कागजों की जांच अच्छी तरह कर लें और जैसे उसकी ओनरशिप कौन सी है, उसका पॉल्यूशन और इंश्योरेंस है या नहीं और इस बाइक पर किसी तरह का कोई लोन या आपराधिक मामला तो नहीं चल रहा।
ऊपर बताई गई इन जरूरी टिप्स को ध्यान में रखते हुए अगर आप सेकेंड हैंड बाइक खरीदते हैं तो आपको बाइक खरीदने के बाद किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा।