कार और बाइक को सुरक्षित रखने को लेकर तकरीबन हर कोई परेशान रहता है। देश भर में वाहन चोरी की घटनाएंट लगातार बढ़ रही हैं। शासन प्रशासन जितना इन चोरों पर लगाम लगाने की कोशिश कर रहा है, वारदातें उतनी ही बढ़ती जा रही हैं। लेकिन अब आपको चिंतित होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब एक ऐसी डिवाइस आ गई है जो आपके वाहन को चोरी होने से बचाएगा। यहां तक कि यदि कोई आपके वाहन को हाथ तक भी लगाएगा तो आपको तत्काल पता चलेगा।

iMars नाम की कंपनी ने इस डिवाइस को बाजार में पेश किया है। ये एक वाटरप्रूफ इलेक्ट्रिॉनिक डिवाइस है जिसका आकार भी काफी छोटा है। इसमें कंपनी ने GPS ट्रैकर इनबिल्ट किया है जो कि एक सिम कार्ड के माध्यम से संचालित होगा। इस डिवाइस को वाहन के बैटरी से कनेक्ट किया जाएगा। इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में एक ऐप इंस्टॉल करना होगा। जो कि जीपीएस के माध्यम से आपके वाहन की लोकेशन बताएगा।

इस डिवाइस पर एक क्यूआर कोड दिया गया है जिसे स्कैन कर के आप इसके ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं। इस ऐप में लॉग इन करने के बाद आप अपनी बाइक की लोकेशन, रीडिंग और कंडीशन की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इतना ही नहीं यदि कोई अनजान व्यक्ति आपके वाहन से छेड़खानी करता है तो तत्काल आपके स्मार्टफोन पर नोटिफिकेशन आएगा।

इस माइक्रो जीपीएस ट्रैकर डिवाइस की कीमत महज 2,502 रुपये है और आप इसे banggood नाम की वेबसाइट से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इस डिवाइस को आप बड़े ही आसानी से खुद की अपने वाहन में लगा सकते हैं। लेकिन यदि आपको कोई परेशानी होती है तो आप मैकेनिक की मदद ले सकते हैं।