भारत में राष्ट्रीय राजमार्गों पर से गुजरने वाले वाहनों के लिए 15 जनवरी से FASTag को अनिवार्य कर दिया गया है। यानी अगर आप आज से किस भी राष्ट्रीय राजमार्ग के टोल प्लाजा से जाएंगे और आपके वाहन पर FASTag नहीं लगा है तो आपसे टोल प्लाजा पर दोगुनी फीस वसूली जाएगी।
पिछले महीने यह घोषणा की गई थी कि FASTags 15 जनवरी से सभी निजी और वाणिज्यिक वाहनों के लिए अनिवार्य हो जाएगा। बता दें, यह समय सीमा पहले भी दो बार बढ़ाई जा चुकी है, इससे पहले आखिरी तारीख 15 दिसंबर थी जिसे 31 दिसंबर तक और फिर 15 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया था।
अगर आपने अभी तक फास्ट टैग नहीं खरीदा है तो बैंक के जरिए ऑनलाइन भी आप FASTag खरीद सकते हैं। इसे आप SBI, ICICI Bank, Axis Bank या फिर HDFC Bank की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं। वहीं आप फास्ट टैग को टॉल प्लाजा पर प्वाइंट ऑफ सेल लोकेशन या फिर बैंक ब्रांच में जाकर भी फास्ट टैग को खरीद सकते हैं।
इसी बीच सबसे बड़ा प्रशन यह उठता है कि अगर टोल प्लाजा पर लगा कैमरा आपके फास्ट टैग स्टीकर को स्कैन नहीं करता है तो क्या आप टोल प्लाजा को क्रोस कर पाएंगे या नहीं। रिपोर्ट के मुताबिक अगर टोल प्लाजा पर लगा स्कैनर आपके स्टीकर को स्कैन नहीं करता है तो इस स्थिति में आपको फ्री में यात्रा करने की अनुमति प्रदान होगी। हालांकि यह नोटिफिकेशन नेशनल हाईवे आफ ऑथरिटी को चला गया है।
क्या है FASTag: यह एक तरह डिजिटल स्टिकर है जो आपकी कार की विंड स्क्रीन पर लगाया जाता है। जब आप कार लेकर टोल प्लाजा से निकलेंगे उस वक्त टोल प्लाजा पर लगा स्कैनर सिस्टम आपकी कार के विंडस्क्रीन पर लगे FASTag के QR code को रीड कर लेगा और बिना रुके आप नेशलन हाइवे टोल गेट से निकल पाएंगे। टोल टैक्स आपके अकाउंट जो आपने FASTag से अटैच कर रखा है उससे अपने आप कट जायेगा।