Hyundai Venue vs Hyundai Creta: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने बीते दिनों भारतीय बाजार में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Venue को लांच किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एसयूवी ने महज 19 दिन में ही 15,000 यूनिट्स की बुकिंग दर्ज की है। अब ग्राहकों के बीच Hyundai Venue और Creta को लेकर कन्फ्यूजन बना हुआ है। तो आइये बताते हैं कि इन दोनों में से कौन आपके लिए बेहतर कॉम्पैक्ट एसयूवी है।
आकार: यदि आकार की बात करें तो Hyundai Venue कम्पलीट कॉम्पैक्ट एसयूवी है, इसकी लंबाई 3,995 एमएम, चौड़ाई 1,770 एमएम, उंचाई 1,590 एमएम और व्हीलबेस 2,500 एमएम का है। वहीं क्रेटा की लंबाई 4,270 एमएम, चौड़ाई 1,780 एमएम, उंचाई 1,665 एमएम और व्हीलबेस 2,590 एमएम का है। यानी लंबाई में Creta थोड़ी बड़ी है हालांकि चौड़ाई में ये अंतर महज 10 एमएम का है जो कि बहुत ज्यादा मायने नहीं रखता है। इसके अलावा Hyundai Venue की उंचाई क्रेटा के मुकाबले थोड़ी कम है। दोनों गाड़ियों के व्हीलबेस में महज 90 एमएम का अंतर है।
इंजन: Hyundai Venue को कंपनी ने दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन के साथ बाजार में उतारा है। इसमें कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन और 1.0 लीटर की क्षमता का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है। वहीं इसमें 1.4 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन भी शामिल किया गया है। इसका पेट्रोल वैरिएंट 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7 स्पीड सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ आता है। वहीं इसके डीजल वैरिएंट में कंपनी ने 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग किया है।
वहीं Hyundai Creta एक पेट्रोल इंजन और दो डीजल इंजन के विकल्प के साथ बाजार में उपलब्ध है। केट्रा में कंपनी ने 1.6 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है जो कि 120 bhp की पावर और 151 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा इसके डीजल वैरिएंट में कंपनी ने 1.4 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है, जिसका इस्तेमाल Hyundai Venue में किया गया है। इसके अलावा ये एक पावरफुल डीजल इंजन के साथ भी उपलब्ध है जिसमें 1.6 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया गया है। जो कि 126 bhp की पावर और 260 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
इंटीरियर और फीचर्स: Hyundai Venue में कंपनी ने 30 से ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स को शामिल किया है। इनमें से 10 फीचर्स को कंपनी ने खासकर भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर तैयार किया है। ये देश की पहली कनेक्टेड एसयूवी है। इसमें कंपनी ने इनबिल्ट 4G सिमकार्ड दिया है जिससे आपकी कार हमेशा स्मार्टफोन से कनेक्टेड रहेगी। इसमें कंपनी ने क्लाइमेट कंट्रोल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, लोकेशन बेस्ड सर्विसेज, वॉयस रिकॉग्नाइजेशन जैसे सिस्टम को शामिल किया है।
इसके अलावा Creta में कंपनी ने 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिसट्रीब्यूशन, व्हीकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल एसिस्ट, क्लाइमेट कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा, डिजिटल स्पीडोमीटर, मल्टी इंफो डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स को दिया है। इसमें वेन्यू जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स नहीं हैं।
कीमत: Hyundai Venue को कंपनी ने बेहद ही किफायती दाम में लांच किया है। इसकी कीमत 6.50 लाख रुपये से लेकर 11.10 लाख रुपये तक है। वहीं Hyundai Creta की शुरुआती कीमत 9.60 लाख रुपये से लेकर 15.65 लाख रुपये तक है।