Hyundai Venue Bookings Open: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट में कल एक और खिलाड़ी कदम रखने जा रहा है। देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई आज देश की पहली कनेक्टेड एसयूवी Hyundai Venue को प्रदर्शित करेगी। सूत्रों की माने तो कंपनी के कुछ डीलरशिप पर अनाधिकारिक रूप से इस एसयूवी की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। इसके लिए बुकिंग अमाउंट के तौर पर 50,000 रुपये की राशि जमा ​करवाई जा रही है।

नई Hyundai Venue कंपनी के लिए कितनी महत्वपूर्ण है इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसे कंपनी भारत के साथ साथ न्यूयॉर्क में भी कल ही पेश करेगी। कंपनी ने इस एसयूवी में 33 कनेक्टिविटी फीचर्स को शामिल किया है जिसमें से 10 फीचर्स को खास तौर पर भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर तैयार किया है।

इस एसयूवी में कंपनी 5G इंटरनेट कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स को शामिल कर रही है। जिसके लिए इसमें एक इनबिल्ट 5G सिमकार्ड दिया जाएगा। जिसकी मदद से आप इस एसयूवी को अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकेंगे। इसके अलावा आप मोबाइल फोन से ही अपनी कार के कई फीचर्स को आपरेट भी कर सकेंगे। कंपनी इस एसयूवी के साथ वारंटी ​पीरियड तक मुफ्त इंटरनेट डाटा भी प्रदान करेगी।

Hyundai Venue में कंपनी पहली बार अपनी ब्लूलिंक तकनीक का प्रयोग कर रही है। इसके अलावा इसमें वॉयस कमांड फीचर को भी शामिल किया जा रहा है जिससे ये कार तकरीबन 100 से भी ज्यादा अलग अलग भाषाओं का कमांड लेगी। इसमें हिंदी भाषा के कमांड लेने की भी सुविधा उपलब्ध होगी। हालांकि अभी इसकी कीमत के बारे में सटीक जानकारी दे पाना मुश्किल है, लेकिन जानकारों का मानना है कि कंपनी इसे 8 से 12 लाख रुपये के बीच लांच कर सकती है।