Hyundai Venue Bookings: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने बीते 21 मई को भारतीय बाजार में अपनी बेहतरीन कॉम्पैक्ट एसयूवी हुंडई वेन्यू को लांच किया था। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एसयूवी को कंपनी ने महज 6.5 लाख रुपये में लांच किया है। कंपनी ने महज 1 महीने के भीतर ही हुंडई वेन्यू के 33,000 यूनिट्स की बुकिंग दर्ज कर ली है।

कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इस एसयूवी के लिए तकरीबन 2 लाख से ज्यादा लोगों ने दिलचस्पी दिखाई है। ये एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट में उपलब्ध है। इसके पेट्रोल वर्जन में कंपनी ने दो अलग अलग इंजन विकल्प दिया है। एक में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि 90 बीएचपी की पावर प्रदान करता है।

वहीं दूसरे वैरिएंट में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 120 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। ये मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। खास कीमत और आकर्षक कनेक्टिविटी फीचर्स के चलते इस एसयूवी की डिमांड भी काफी ज्यादा है।

डीलर्स द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इस समय इस एसयूवी के लिए 6 से 8 हफ्तों का वेटिंग पीरियड है। इसमें सबसे ज्यादा लोग 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल वैरिएंट को पसंद कर री है। क्योंकि इसकी पावर भी ज्यादा है और इसमें कंपनी ने 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को शामिल किया है।