Hyundai Venue Booking: देश का ऑटोमोबाइल बाजार इस समय लगातार मंदी के दौर से गुजर रहा है। जहां एक तरफ दिग्गज वाहन निर्माताओं की एक से बढ़कर एक बेस्ट सेलिंग कारों के बिक्री की रफ्तार मंद पड़ गई है वहीं दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai की हालिया लांच कॉम्पैक्ट एसयूवी Venue ने नया कीर्तिमान रचा है। इस एसयूवी ने सेग्मेंट की लीडर Maruti Brezza तक को बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
Hyundai Venue को कंपनी ने बीते 21 मई को भारतीय बाजार में लांच किया था, और जब इसकी आधिकारिक बुकिंग शुरू हुई तो कंपनी ने महज 24 घंटे के भीतर ही 2,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग दर्ज कर ली थी। वहीं पिछले 60 दिनों में कंपनी ने अब तक 50,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग दर्ज की है।
बिक्री की बात करें तो Hyundai Venue ने बीते जुलाई महीने में 9,585 यूनिट्स ने बिक्री दर्ज की है। वहीं अब तक कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट पर राज करने वाली Maruti Vitara Brezza बीते जुलाई महीने में महज 5,302 यूनिट्स ही बिक सकी है। इसके अलावा एसयूवी सेग्मेंट में दूसरे पोजिशन पर Hyundai Creta है जिसने बीते जुलाई महीने में 6,585 यूनिट्स की बुकिंग दर्ज की है। सबसे आखिरी पायदान पर 4,464 यूनिट्स के साथ महिंद्रा एक्सयूवी 300 है।
क्या है Venue की सफलता का राज: Hyundai Venue को कंपनी ने बेहद ही सटीक रणनीति के साथ बाजार में उतारा है। कंपनी ने इसे देश की पहली कनेक्टेड कार के तौर पर पेश किया। इसमें कंपनी ने अपनी खास Blulink तकनीक का प्रयोग किया। इसके अलावा इसमें 30 से ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स को भी शामिल किया गया है जिसमें से 10 फीचर्स को खास कर भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
इसके Blulink वैरिएंट को ग्राहक सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा इस एसयूवी की शुरुआती कीमत महज 6.50 लाख रुपये तय की गई है। ये एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट में उपलब्ध है। लेकिन Maruti Brezza केवल डीजल वैरिएंट के साथ ही बाजार में उपलब्ध है। इस एसयूवी के पिछड़ने का सबसे बड़ा कारण इसका सिंगल वर्जन इंजन के साथ उपलब्ध होना है। यदि कंपनी इसे जल्द ही पेट्रोल वैरिएंट में भी लांच करती है तो उम्मीद है कि एक बार फिर से Brezza बिक्री के मामले में आगे बढ़ सकेगी।