हुंडई मोटर्स ने अपनी नई एसयूवी को भारत में पेश कर दिया है जिसे कंपनी ने Hyundai Tucson नाम दिया गया है। कंपनी ने इस एसयूवी को हाइटेक फीचर्स के साथ लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के ऐसे 29 से ज्यादा फीचर्स को दिया है जिसमें से इस सेगमेंट के बेस्ट हैं और कुछ इस सेगमेंट में पहली बार दिए गए हैं।
हुंडई ने इस टूसॉन एसयूवी को 13 जुलाई के दिन भारत में पेश किया है लेकिन इसकी कीमतों की घोषणा कंपनी अगस्त महीने में करने वाली है। कीमत की घोषणा करने के साथ ही कंपनी इस एसयूवी की बिक्री भी शुरू कर देगी।
Hyundai Tucson 2022 की लुक एंड फील की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट में आकर्षक डिजाइन का ग्रिल दिया है जिसके साथ इस कार की थीम पर आधारित डीआरएल सिस्टम को दिया गया है जो इस एसयूवी के फ्रंट को एक प्रीमियम लुक देता है।
इसके साथ ही आकर्षक डिजाइन वाले हैडलाइट, रियर में आकर्षक डिजाइन वाले डीआरएल और एलईडी टेल लैंप के साथ थ्रीडी में हुंडई की बैजिंग को दिया गया है। साथ में इनसाइड रियर वाइपर दिया गया जो सामान्य तौर पर देखने में नजर नहीं आता।
Hyundai Tucson 2022 को कंपनी ने सात कलर स्कीम के साथ मार्केट में पेश किया है जिसमें पांच सिंगल टोन कलर और दो डुअल टोन कलर स्कीम शामिल हैं।
Hyundai Tucson 2022 फीचर्स की बात करें तो इसके केबिन को एक चलता फिरता कॉकपिट कहा जा सकता है क्योंकि जिस तरह का सेंटर कंसोल कंपनी ने एसयूवी में दिया है वो इस सेगमेंट में किसी एसयूवी में नहीं मिलता।
इस एसयूवी के केबिन में आपको 10.25 इंच का टीएफटी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जिसके साथ ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक, टच ऑपरेटेड क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, प्रीमियम साउंड सिस्टम जिसके साथ बोस के 8 स्पीकर को जोड़ा गया है।
इसके अलावा कार के अलग अलग फीचर्स के लिए 104 वॉयस कमांड फंक्शन, कीलेस स्टार्ट, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीटें, अपहोल्स्ट्री, 360 डिग्री बर्ड आई व्यू कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, सेकेंड रॉ के लिए रिक्लाइनिंग सीट, रेन सेंसिंग वाइपर, 10 भारतीय भाषाओं के साथ वॉयस कमांड जैसे दर्जनों फीचर्स को दिया गया है।
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस एसयूवी में 6 एयरबैग्स, ईबीडी, ईएससी, ऑटोमेटिक हैंडल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ADAS फंक्शन दिया गया है जिसमें आपको स्टॉप एंड गो, क्रूज कंट्रोल, लेन कीपिंग असिस्ट, हाई बीम असिस्टम, व्हीकल डिपार्चर अलर्ट जैसे कई सेफ्टी फीचर्स को दिया गया है।
Hyundai Tucson 2022 में कंपनी ने पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के विकल्प दिए हैं जिसमें 2.0 लीटर डीजल इंजन 187 बीएचपी की पावर और 416 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका पेट्रोल इंजन 153 बीएचपी की पावर और 192 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। हुंडई ने इसके डीजल इंजन के साथ 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया है जबकि इसके पेट्रोल इंजन के साथ 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।
लोगों के अलग अलग ड्राइविंग स्टाइल और ड्राइविंग की अलग अलग जगह और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस एसयूवी में चार ड्राइव मोड को दिया है। इसमें पहला इको, दूसरा नॉर्मल, तीसरा स्पोर्ट और चौथा स्मार्ट मोड है।
इन चार मोड के साथ कंपनी ने एचटीआरएसी, ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है जिसमें आपको अलग अलग परिस्थितियों में ड्राइव करने के लिए स्नो, मड और सैंड तीन मोड दिए गए हैं।
Hyundai Tucson 2022 की कीमत को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को देखने के बाद जानकारों के मुताबिक, कंपनी इसे 25 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतार सकती है। लॉन्च होने बाद इसका सीधा मुकाबला, जीप कंपास, महिंद्रा एक्सयूवी 700, फॉक्सवैगन टाइगुन जैसी एसयूवी के साथ होना तय है।