देश के कार सेक्टर में कार निर्माता कंपनियों ने अगस्त 2022 में अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए आकर्षक डिस्काउंट ऑफर्स की शुरुआत कर दी है जिसमें Maruti Suzuki, Tata Motors, Mahindra और Honda के बाद Hyundai Motors का नाम जुड़ गया है जिसने अगस्त में अपनी चुनिंदा कारों पर आकर्षक डिस्काउंट की घोषणा की है।

कंपनी द्वारा दिये जा रहे इस डिस्काउंट में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और अन्य लाभ की पेशकश की जा रही है। ये डिस्काउंट ऑफर 31 अगस्त तक मान्य है लेकिन ग्राहकों की प्रतिक्रिया को देखते हुए कंपनी इसे आगे भी जारी रख सकती है।

अगर आप भी हुंडई मोटर्स की कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो उससे पहले यहां जान लीजिए कि कंपनी की किस कार को खरीदने पर आपको कितना फायदा होने वाला है।

Hyundai Grand i10 Nios

हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस अपने सेगमेंट के साथ अपनी कंपनी की भी बेस्ट सेलिंग हैचबैक कारों में गिनी जाती है। अगर आप इस कार को खरीदते हैं तो आपको 48,000 रुपये तक का फायदा होने वाला है।

हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस पर मिलने वाले डिस्काउंट में हुंडई ग्रैंड i10 Nios खरीदने पर 35,000 रुपये कैश डिस्काउंट मिलेगा जिसके साथ कंपनी 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। इस कुल डिस्काउंट को जोड़ने पर ये 48,000 रुपये हो जाता है।

हुंडई मोटर्स की तरफ से ये 48,000 रुपये तक का डिस्काउंट हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस के सिलेक्टेड वेरिएंट पर ही मिलेगा। इसके अलावा इसके टर्बो वेरिएंट पर कंपनी 35 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। साथ ही इसके 1.2 लीटर इंजन वेरिएंट पर कोई डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा।

Hyundai Aura

हुंडई ऑरा सेडान सेगमेंट की पॉपुलर का है जिसे खरीदने पर आपको 35,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिलने वाला है। इसके अलावा 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, और 3 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है।

Hyundai i20

हुंडई आई20 हैचबैक सेगमेंट की एक प्रीमियम कार है जिसे खरीदने पर आपको 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट मिलने वाला है। इसके साथ में 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिलेगा।