Hyundai Production Start: कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते देश भर में लॉकडाउन लागू किया गया है, जो कि आगामी 17 मई तक बढ़ा दिया गया है। अब देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Hyundai अपने प्लांट में प्रोडक्शन शुरू करने जा रही है। जानकारी के अनुसार कंपनी कल यानी 6 मई से चेन्नई स्थित प्लांट में प्रोडक्शन शुरु करेगी।
कंपनी द्वारा जारी किए गए एक बयान में बताया गया है कि, सरकार द्वारा निर्देशित गाइडलाइन के अनुसार 6 मई से चेन्नई प्लांट में प्रोडक्शन कार्य शुरु किया जाएगा। गृह मंत्रालय ने हाल ही में एक गाइडलाइन जारी किया था, जिसमें निर्देशित किया गया था कि कंपनी जरूरी एहतियात के साथ अपने प्लांट में प्रोडक्शन शुरू कर सकती है।
Hyundai का कहना है कि वो सरकार द्वारा निर्देशिज जरूरी गाइडाइंस का पालन करते हुए अपने प्लांट में प्रोडक्शन कार्य को शुरू करेगी। इससे पहले देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki को भी मानेसर और गुरूग्राम स्थित प्लांट में कार्य शुरु करने की अनुमति मिल चुकी है। कंपनी दो शिफ्ट में सीमित कर्मचारियों के साथ ऑपरेशन शुरू करेगी।
लॉकडाउन के चलते देश के ऑटो सेक्टर को भारी नुकसान हो रहा है। बीते 1 अप्रैल को देश में नए BS6 उत्सर्जन मानक को लागू कर दिया गया है। वहीं बीते अप्रैल महीने में कंपनियों ने एक भी वाहन की बिक्री नहीं की है। दूसरी तरफ डीलरशिप पर आज भी करोड़ों रुपये का BS4 वाहनों का स्टॉक पड़ा हुआ है। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के अनुसार इस लॉकडाउन के चलते देश के ऑटो सेक्टर को हर रोज 2,300 करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है।