Hyundai i20 Active: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai तेजी से अपने वाहनों को नए BS6 इंजन के साथ अपडेट करने में लगी है। बीते ऑटो एक्सपो 2020 में कंपनी ने अपनी नई Hyundai Creta से पर्दा उठाया था। नई कारों को बाजार में उतारने के साथ ही कंपनी अपने पुराने मॉडलों को डिस्कंटीन्यू भी कर रही है। खबर है कि कंपनी ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार i20 Active को डिस्कंटीन्यू कर दिया है।

बता दें कि, कंपनी ने इस कार को अपने आधिकारिक वेबसाइट से हटा लिया है। हालांकि, अभी इस कार के डिस्कंटीन्यू किए जाने के बारे में आधिकारिक तौर पर घोषणा होना बाकी है। कंपनी अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Hyundai i20 के नए थर्ड जेनरेशन को बाजार में लाने की तैयारी में है।

ये कार बाजार में पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट में उपलब्ध थी। इसके पेट्रोल वर्जन में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया था, जो कि 82 hp की पावर और 115 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसके डीजल वर्जन में कंपनी ने 1.4 लीटर की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया था, जो कि 89 hp की पावर और 220 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। शुरूआत में इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया था, बाद में कंपनी ने इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को शामिल किया।

सामान्य तौर पर Hyundai i20 Active का पेट्रोल वर्जन 17 किलोमीटर और डीजल वर्जन 21 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज प्रदान करता था। इसके अलावा इस कार में कंपनी ने एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) और ISOFIX चाइल्ड सीट जैसे फीचर्स को शामिल किया था। इस कार में 7 इंच का इन्फोटेंमेंट सिस्टम भी शामिल था, जिसे एप्पल कार प्ले और एंड्रॉएड ऑटो से कनेक्ट किया जा सकता है।