Hyundai Cars Recalled: देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Hyundai India ने घरेलु बाजार में हाल ही में अपनी नई कार Grand i10 Nios को लांच किया था। अब कंपनी अपने पुराने मॉडल Grand i10 और Xcent के CNG वैरिएंट्स को रिकॉल किया है। जानकारी के अनुसार इन कारों में कुछ तकनीकी खामियां सामने आई हैं।
कंपनी की इस रिकॉल में वो कारें शामिल हैं जिनका निर्माण 1 अगस्त 2017 से लेकर 30 सितंबर 2019 तक किया गया है। कंपनी का कहना है कि इन कारों के CNG एसेंबली फिल्टर में कुछ तकनीकी समस्या सामाने आई हैं। इन सभी कारों में कंपनी फिटेड CNG किट का प्रयोग किया गया है।
इसके अलावा ये भी बात सामने आई है कि इससे वही कारें प्रभावित हुई हैं जिनमें ABS का प्रयोग नहीं किया गया है। जानकारी के मुताबिक इस रिकॉल में कुल 16,409 यूनिट्स शामिल हैं। कंपनी डीलरशिप के माध्यम से इन ग्राहकों से खुद भी संपर्क करेगी। इसके अलाव ग्राहकों को टेक्स्ट मैसेज या इमेल के माध्यम से भी संपर्क किया जा सकता है।
यदि आपकी कार भी इस रिकॉल में शामिल है तो आप अपने नजदीकी डीलरशिप से संकर्प कर सकते हैं। कंपनी आगामी 25 नवंबर से प्रभावित कार मालिकों को वाहन चेकिंग के लिए बुलाएगी। इस चेकिंग में तकरीबन 1 घंटे का समय लगेगा। यदि कार में किसी भी तरह की कोई कमी पाई जाती है तो कंपनी निशुल्क ही इसे ठीक करेगी। इसके लिए ग्राहकों से किसी भी तरह की धनराशि नहीं ली जाएगी।