Hyundai Grand i10 Nios Vs Maruti Swift: दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने बीते 20 अगस्त 2019 को भारतीय बाजार में अपनी नई हैचबैक कार Hyundai Grand i10 Nios को लांच किया है। कंपनी इस कार की शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये तय की है। इस कार के बाजार में आते ही इसकी तुलना Maruti Swift से होनी शुरु हो गई है। तो आइये जानते हैं दोनों में से कौन आपके बजट में सबसे बेहतरीन पैसा वसूल कार है।

इंजन: नई Grand i10 Nios में कंपनी ने दो अलग अलग इंजन प्रयोग किया है। इसके पेट्रोल वर्जन में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का Kappa पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है। जो कि 83 PS की पावर जेनरेट करता है। वहीं इसके डीजल वर्जन में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का U2 डीजल इंजन प्रयोग किया है जो कि 75 PS की पावर जेनरेट करता है। ये सभी इंजन बीएस6 मानक के अनुसार तैयार किए गए हैं।

वहीं Maruti Swift में कंपनी ने 1197 cc की क्षमता का पेट्रोल और 1248 cc की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है। ये कार ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। इसका पेट्रोल दंजन 81 PS की पावर और 113 NM का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसका डीजल इंजन 74 PS की पावर और 190 NM का टॉर्क जेनरेट करता है।

[bc_video video_id=”5998190508001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

माइलेज: Hyundai Grand i10 Nios के पेट्रोल वर्जन का मैनुअल वैरिएंट 20.7 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करता है। वहीं इसका ऑटोमेटिक वैरिएंट 20.5 किलेमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करता है। वहीं इसका डीजल वर्जन 26.2 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करता है। इसमें कंपनी ने 37 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक दिया है, इसकी टॉप स्पीड 150 से 160 किलोमीटर प्रतिघंटा के बीच है।

वहीं Maruti Swift का पेट्रोल वर्जन 22 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करता है। इसके अलावा इसका डीजल वर्जन एक लीटर फ्यूल में 28.4 किलोमीटर तक का सफर करती है। इसमें भी कंपनी ने 37 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। ये अपने सेग्मेंट की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली हैचबैक कार है।

कीमत: Grand i10 Nios के पेट्रोल वैरिएंट की शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये है जो कि आपको ERA वैरिएंट के तौर मिलती है। वहीं इसके डीजल की एंट्री लेवल वैरिएंट MAGNA है जिसकी कीमत 6.7 लाख रुपये है। Maruti Swift के पेट्रोल वैरिएंट की शुरु​आती कीमत 5.14 लाख रुपये है और डीजल वैरिएंट की शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये है।