कार सेक्टर में सीएनजी कारों की बढ़ती डिमांड के चलते कार निर्माता कंपनियों ने अपनी कारों के मौजूदा मॉडल के अलावा नई सीएनजी कारो को भी लॉन्च करना शुरू कर दिया है। जिसमें हुंडई मोटर्स ने अपनी पॉपुलर हैचबैक कार हुंडई Hyundai Grand i10 Nios के Asta वेरिएंट का भी सीएनजी वर्जन मार्केट में उतार दिया है।
Hyundai Grand i10 Nios के दो वेरिएंट ही अब तक कंपनी ने सीएनजी किट के साथ मार्केट में उतारे थे जिसमें पहला मैग्ना और दूसरा वेरिएंट स्पोर्ट्स था। जिसके बाद इस हैचबैक में तीसरा सीएनजी वेरिएंट Asta भी जुड़ गया है।
एस्टा के पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 7,53,000 रुपये है और कंपनी ने इस कार के सीएनजी वेरिएंट को कंपनी ने 4,45,400 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है।
फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम , वॉयस रिकॉग्नाइजेशन, इलेक्ट्रिक फोल्डिंग आरवीएमएस, ऑटोमेटिक टेंपरेचर कंट्रोल, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एडजस्टेबल रियर सीट हेडरेस्ट, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप, कीलेस एंट्री, वायरलेस चार्जिंग, यूएसबी पोर्ट, ग्लोव कूल्ड बॉक्स जैसे फीचर्स को दिया गया है।
इसके अलावा प्रोजेक्टर हेडलैंप, 15 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील, क्रोम फिनिशिंग वाले डोर हैंडल, रियर वाइपर के साथ वॉशर, एलईडी डीआरएल, रेडिएटर ग्रिल, रूफ टेल्स शार्क फिन एंटीना जैसे फीचर्स को दिया जा रहा है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी जैसे फीर्स को दिया है।
हुंडई आई10 एस्टा के सीएनजी वर्जन की डिलीवरी कब तक शुरू होगी इसके बारे में कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वेरिएंट के सीएनजी मॉडल को खरीदने के लिए ग्राहकों को 2 से 3 महीने का वेटिंग पीरियड मिलने की संभावना है।
ग्राहक इस कार की बुकिंग के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं या अपने नजदीकी हुंडई डीलरशिप पर जाकर इसे ऑफलाइन भी बुक कर सकते हैं।