दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी हुंडई ने नई एलांट्रा 2016 कार को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस मिडसाइज सेडान कार का ग्राहकों को लंबे समय से इंतजार था। कंपनी ने कार की कीमत 12.99 लाख रुपए से 19.19 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक रखी है। कंपनी ने इस कार के पट्रोल और डीजल दोनों विकल्प के साथ पांच वैरिएंट्स उतारे हैं। भारत में इस कार का मुकाबला स्कोडा ऑक्टाविया, टोयोटा कोरोला एल्टिस और फॉक्सवेगन जेटा जैसी कारों के साथ होगा।

हुंडई ने कार के डिजाइन और स्टाइल पर खास काम किया है और कार को न्यू जेनरेशन लुक दिया है। कंपनी ने दावा किया है कि कार ड्राइविंग में अन्य कारों के मुकाबले ज्यादा कंफर्ट महसूस होगा। नई एलांट्रा पुराने वर्जन की तुलना में ज्यादा शार्प, आकर्षक और दमदार है। नई एलांट्रा में बड़ी सिग्नेचर ग्रिल, शार्प हैडलैंप, साइड में 16 इंच के अलॉय व्हील, डे-टाइम रनिंग लाइट्स, पीछे की तरफ एलईडी टेललैंप्स और कूपे स्टाइल की रूफलाइन दी गई है। इसके अलावा नई एलांट्रा पुरानी वाली से 20mm लंबी और 25mm ज्यादा चौड़ी है। डाइमेंशन की बात करें तो एलांट्रा 2016 की लंबाई 4610mm, चौड़ाई 1800mm और ऊंचाई 1450mm है।

कंपनी ने कार की कीमत 12.99 लाख रुपए से 19.19 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक रखी है। (Photo: Hyundai.com)

हुंडई ऐलेंट्रा के पावर स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इसें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प में लाया गया है। डीजल वेरिएंट में पुरानी एलांट्रा वाला ही 1.6 लीटर इंजन मिलेगा। ऐलेंट्रा पेट्रोल मॉडल में 1.8 लीटर का इंजन दिया गया है। दोनों ही इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मौजूद है। सिक्योरिटी के लिए इसमें 7-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम), एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।

Read Also: 65 हजार रुपए की कीमत पर में लॉन्च हुआ Aprilia SR 150 स्कूटर, जानिए इसके बेहतरीन फीचर्स