दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने भारत में हाल ही में अपनी लोकप्रिय सब कॉम्पैक्ट कार क्रेटा की नई जेनरेशन को लॉन्च किया था। बता दें, क्रेटा को लॉकडाउन के ठीक तीन दिन पहले बाजार में उतारा गया था और रिपोर्ट के मुताबिक इस कार की अब तक कंपनी 6,703 यूनिट डिस्पैच कर चुकी है। हालांकि इस लॉकडाउन के अंदर जिन ग्राहको ने इसे बुक किया है उन्हें अभी डीलीवरी के लिए इंतजार करना होगा। क्रेटा की लांचिंग के समय कंपनी ने इस बात की घोषणा की थी कि इसे करीब 14,000 बुकिंग मिल चुकी हैं। जिनकी डीलीवरी के लिए ग्राहको को 2 महीने का इंतजार करना पड़ेगा।
यह एसयूवी कुल पांच वैरिएंट E, EX, S, SX, और SX (O) वैरिएंट में उपलब्ध है। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये से 17.20 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच रखी गई है। नई Hyundai Creta को कंपनी ने पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट में पेश किया है। इस कार में 1.5 लीटर की क्षमता का U2 CRDi डीजल इंजन, 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.4 लीटर GDi पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया गया है। बता दें, जहां एक तरफ डीजल वाहनों की मांग कम हो रही है वहीं 50 प्रतिशत ग्राहकों ने डीजल वैरिएंट की बुकिंग की है।
नई क्रेटा मिड साइज सेगमेंट में लंबे समय से लोगों को पसंद आ रही है। वहीं इसकी प्रमुख प्रतिद्वंदी कार सेल्टॉस भी ब्रिकी क मामले में टॉप पर बनी हुई है। फीचर्स की बात करें तो क्रेटा में 3D कास्कैडिंग ग्रिल, LED हेडलैंप, LED डे टाइम रनिंग लैंप, फॉग लैंप, इसमें 17 इंच का डॉयमंड कट एलॉय व्हील और टेल लैंप भी दिए गए है। इस एसयूवी में कंपनी ने 50 से ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स को शामिल किया गया है, जिसे आप स्मार्ट वाच से भी ऑपरेट कर सकते हैं।
वहीं Seltos की बात करें तो इस कार को भी लोग जमकर खरीद रहे हैं। सेल्टॉस को लेकर लोगों में इतना क्रेज है कि इसकी प्रत्येक 4 मिनट में 1 यूनिट सेल हो रही है। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक सेल्टॉस की 8 महीनों में 80,000 से ज्यादा यूनिट सेल हो चुकी है।