2020 Hyundai Creta : दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई भारत में जल्द अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कार क्रेटा की नेक्सट जेनरेशन लॉन्च करने जा रही है। जिसके माइलेज को लेकर खबरें आ रही हैं कि नई कॉम्पैक्ट एसयूवी क्रेटा का माइलेज वर्तमान में सेगमेंट की लीडर Kia Seltos से अधिक होगा। बता दें, नई क्रेटा में प्लेटफॉर्म, इंजन और गियरबॉक्स को किआ सेल्टोस के साथ साझा किया गया है।
2020 Hyundai Creta भारत में तीन इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी, जो सभी BS6 उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप होंगे। नई क्रेटा में दो पेट्रोल और एक टर्बो डीजल इंजन दिया जाएगा। जिसमें इसका नेचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 16.8 Kmpl का माइलेज देने में सक्षम होगा। जबकि क्रेटा का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल भी 7 स्पीड ट्विन क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 16.8 Kmpl का माइलेज प्रदान करेगा।
बता दें, क्रेटा का 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स वाला डीजल इंजन 21.4 Kmpl तक का माइलेज प्रदान करेगा। वहीं यह समान इंजन किआ सेल्टोस के डीजल मैनुअल मॉडल पर 21 Kmpl का माइलेज देता है। जो क्रेटा से थोड़ा कम होगा। क्रेटा के इंजन विकल्पो के लेकर यह बात साफ हो गई है कि इस कार में किआ सेल्टोस के समान ही तीन इंजन विकल्प दिए जाएंगे। जिसके पावर और आउटपुट में भी कोई खास बदलाव नहीं देखने को नहीं मिलेगा।
क्रेटा का 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल 114Bhp की पावर और 142 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा वहीं इसका 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल लगभग 138 Bhp की पावर और 242 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा वहीं इसके डीजल इंजन में 115 बीएचपी की पावर 250 एनएम का आउटपुट मिल सकता है। कंपनी तीनो ही इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को स्टैंडर्ड होंगे। जिसमें नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल में CVT ऑटोमैटिक का ऑप्शन भी मिलेगा। वहीं इसके टर्बो पेट्रोल मोटर में 7 स्पीड ट्विन क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलने की संभावना है।
हुंडई ऑल-न्यू क्रेटा को 17 मार्च को लॉन्च करने के लिए तैयार है, जिसकी कई डीलरों ने प्री-बुकिंग स्वीकार करना भी शुरू कर दिया है। बता दें, 2020 क्रेटा आकार में पहले से बड़ी होगी और इसमें नए फीचर्स जैसे कि पैनोरमिक सनरूफ, ट्विन क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, हेड-अप डिस्प्ले आदि देखने को मिलेंगे। फिल्हाल इस कार की कीमत के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी लेकिन उम्मीद है कि इसे 10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।