कार निर्माता हुंडई अपनी पॉपुलर एसयूवी हुंडई क्रेटा की सफलता को देखने के बाद इसका नया वर्जन लॉन्च करने वाली है जिसे नाइट एडिशन नाम दिया गया है। कंपनी मौजूदा क्रेटा से इस एसयूवी को एक्सटीरियर, इंटीरियर के अलावा इंजन में भी अपडेट करने वाली है।
अगर आप भी हुंडई क्रेटा के नए अवतार के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं तो यहां जान सकते हैं कि कंपनी इस एसयूवी के किस हिस्से और फीचर्स को नए अपडेट के साथ मार्केट में उतारने वाली है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एसयूवी में सबसे बड़ा अपडेट इसके इंजन में किया में किया जा सकता है। इस एसयूवी में कंपनी दो इंजन का विकल्प देने वाली है जिसमें पहला इंजन 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन होगा। यह इंजन 115 पीएस की पावर और 144 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इसमें दूसरा इंजन 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन होगा जो 115 पीएस की पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इन दोनों इंजन के साथ 5 स्पीड एएमटी और सीवीटी ट्रांसमिशन का विकल्प दिया सकता है।
इसके अलावा कंपनी हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन को वेरिएंट के साथ लॉन्च कर सकती है जिसमें पहला वेरिएंट एस प्लस और दूसरा एस एक्स ओ है। इसमें नया ट्रियो बीम एलईडी हेडलैंप, अलॉय व्हील, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स को अपडेट किया गया है।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
हुडंई क्रेटा नाइट एडिशन में कंपनी ने केबिन में बड़ा बदला किया है जिसमें ऑल ब्लैक इंटीरियर कलर थीम का प्रयोग किया गया है। इस नाइट एडिशन में एसी वेंट्स को अपडेट करते हुए हाइलाइट किया गया है। साथ ही दी गई सीट्स पर अलग कलर की स्टिचिंग का इस्तेमाल किया गया है।
हुडंई क्रेटा नाइट एडिशन में दिए जा रहे फीचर्स को अपडेट करते हुए इसके रियर और फ्रंट में स्किड प्लेट को ग्लोस फिनिश के साथ दिया गया है। साथ ही इसमें सी पिलर पर लाइटिंग और फ्रंट ग्रिल पर पेंडेंट ग्लॉस ब्लैक कलर के साथ अपडेट किया गया है।
हालांकि कंपनी ने इस कार की कीमत को लेकर कोई घोषणा नहीं की है लेकिन जानकारों के मुताबिक, कंपनी इस हुंई क्रेटा नाइट एडिशन को 13.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ लॉन्च कर सकती है।