कार सेक्टर के एसयूवी सेगमेंट में मौजूद कारों की संख्या काफी ज्यादा हो चुकी है जिसमें माइक्रो एसयूवी, कॉम्पैक्ट एसयूवी, मिड साइज एसयूवी और एसयूवी कारों की बड़ी रेंज आसानी से उपलब्ध है।
जिसमें आज हम बात कर रहे हैं इस सेगमेंट की एक पॉपुलर एसयूवी हुंडई क्रेटा के बारे में जो अपने स्पोर्टी डिजाइन और फीचर्स के लिए पसंद की जाती है।
हुंडई क्रेटा पेट्रोल के बेस मॉडल यानी Hyundai Creta (E) वेरिएंट की शुरुआती कीमत 10,44,000 रुपये है जो ऑन रोड होने पर 12,08,601 रुपये हो जाती है।
अगर आप इस एसयूवी को पसंद करते हैं लेकिन बजट की कमी के चलते इसे खरीद नहीं सके हैं तो यहां हम आपको बता रहे हैं उस फाइनेंस प्लान के बारे में जिसके जरिए आप इस एसयूवी को आसानी से खरीद सकेंगे।
ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस हुंडई क्रेटा का बेस मॉडल खरीदते हैं तो इसके लिए बैंक 10,87,601 रुपये का लोन देगा।
इस लोन के बाद आपको 1,21,000 रुपये बतौर न्यूनतम डाउन पेमेंट देनी होगी और उसके बाद हर महीने 23,001 रुपये की मंथली ईएमआई भरनी होगी।
हुंडई क्रेटा पर मिलने वाले लोन को चुकाने के लिए बैंक की तरफ से 5 वर्ष का समय निर्धारित किया गया है। इस दौरान दिए जा रहे लोन अमाउंट पर बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।
(ये भी पढ़ें– Tata Nexon एसयूवी खरीद सकते हैं फाइनेंस प्लान के साथ 6 लाख के बजट में, जानें क्या है ऑफर की डिटेल)
फाइनेंस प्लान में मिलने वाले लोन, डाउन पेमेंट और ईएमआई की पूरी डिटेल पढ़ने के बाद अब आप जान लीजिए इस हुडंई क्रेटा के इंजन से लेकर फीचर्स तक की पूरी डिटेल।
(ये भी पढ़ें– Top 3 Best Selling SUV April 2022: अप्रैल में ये टॉप 3 एसयूवी बनी बेस्ट सेलिंग जिन्हें लोगों ने जमकर खरीदा, पढ़ें पूरी डिटेल)
हुंडई क्रेटा के इंजन की बात करें तो इसमें 1497 सीसी का 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 115 पीएस की पावर और 144 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी 21.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, फ्रंट में वेंटिलेटेड सीट, छह एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, एबीएस, ईबीडी जैसे फीचर्स को दिया गया है।