Hyundai Aura Price & Features: भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट सिडान कार सेग्मेंट में एक और नए प्लेयर की एंट्री होने जा रही है। दक्षिण कोरिया की प्रमुख कार निर्माता कंपनी Hyundai ने अपनी आने वाली सिडान कार Aura का स्केच जारी किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और फीचर्स से सजी इस कार को आगामी 19 दिसंबर को पेश किया जाएगा। बाजार में आने के बाद ये कार सीधे तौर पर सेग्मेंट की लीडर Maruti Dzire को टक्कर देगी।

कंपनी का दावा है कि नई Hyundai Aura का डिजाइन फ्यूचरेस्टिक और स्पोर्टी होगा और इसे नए डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया गया है। इस कार फ्रंट काफी हद तक कंपनी की हाल ही में पेश हुई हैचबैक कार Nios से मिलती जुलती है। हालांकि इसके साइड प्रोफाइल को कंपनी ने अलग डिजाइल दिया है। इसका पिछला हिस्सा काफी शॉर्प लुक और कैरेक्टर क्रीच वाला है।

स्केच के डिजाइन के अनुसार इस कार में कंपनी आकर्षक एलॉय व्हील और कैरेक्टर लाइन का प्रयोग करेगी। जो कि कार के फ्रंट डोर से लेकर पिछले हिस्से तक जाती है। हालांकि इसका प्रोडक्शन वर्जन इससे थोड़ा अलग हो सकता है लेकिन इसका डिजाइन और आकार काफी हद ​तक मिलता जुलता होगा।

फिलहाल केवल इसके एक्सटीरियर का ही स्केच जारी किया गया है, लेकिन उम्मीद है कि कंपनी इसके इंटीरियर को प्रीमियम फीचर्स से लैस करेगी। इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स को शामिल किया जा सकता है।

इंजन क्षमता: इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ लांच किया जाएगा। इसके पेट्रोल वर्जन में कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त इंजन प्रयोग कर सकती है। जो कि 83 hp की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। वहीं इसके डीजल वैरिएंट में 3 सिलिंडर का टर्बो चार्ज इंजन प्रयोग किया जा सकता है जो कि 74 hp की पावर और 190 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसक पेट्रोल इंजन BS6 मानक के अनुरूप होगा, फिलहाल डीजल के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

Hyundai Aura को कंपनी ने स्पोर्टी डिजाइन दिया है।

क्या होगी कीमत: कॉम्पैक्ट सिडान सेग्मेंट तेजी से भारत में मशहूर हुआ है, हालांकि पिछले कुछ सालों में कॉम्पैक्ट एसयूवी वाहनों के बाजार में आने के बाद इस सेग्मेंट की डिमांड कम जरूर हुई है। लेकिन यदि Hyundai Aura के कीमत की बात करें तो कंपनी इसे 5.80 लाख रुपये से लेकर 8.70 लाख रुपये के बीच लांच कर सकती है।