Husqvarna Bikes in India: स्वीडिश दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Husqvarna भारतीय बाजार में कदम रखने को तैयार है। कंपनी सबसे पहले बाजार में अपनी दो नई बाइक्स Svartpilen 250 और Vitpilen 250 को यहां के बाजार में बिक्री के लिए लांच करेगी। इन बाइक्स को कंपनी ने बीते दिसंबर 2019 में आयोजित बाइक वीक में पेश किया था। ये दोनों ही बाइक्स KTM 250 Duke के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हैं और इन्हें मार्च महीने में बिक्री के लिए लांच किया जा सकता है।
Husqvarna ने इन बाइक्स में 248 cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त, लिक्विड कूल्ड इंजन प्रयोग किया है। जो कि 30 bhp की पावर और 24 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ऐसी उम्मीद है कि कंपनी इन बाइक्स के फ्रंट में 43 mm का अप साइड डाउन फॉर्क और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन का प्रयोग करेगी। इसके अलावा डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी दिया जाएगा।
Husqvarna Vitpilen 250 का डिजाइन ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध अपने बड़े सिब्लिंग 401 से प्रेरित होगा। हालांकि लांच से पहले इन बाइक्स की कीमत के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है लेकिन भारतीय बाजार में ये बाइक्स प्रीमियम रेंज में पेश होंगी। इसलिए इनकी कीमत 2.25 लाख रुपये से लेकर 2.40 लाख रुपये के बीच हो सकती है। Husqvarna Svartpilen को कंपनी ने स्क्रैंबलर डिजाइन दिया है, जो कि ऑफ रोडिंग करने वाले युवाओं को बेहद पसंद आएगी।
इसके अलावा Vitpilen को कंपनी बतौर कैफे रेसर पेश करेगी। बता दें कि, Husqvarna ब्रांड का मालिकाना हक ऑस्ट्रीयन वाहन निर्माता कंपनी KTM के पास है। वहीं KTM में तकरीबन 48 प्रतिशत का शेयर देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto का है। यानी की भारतीय बाजार में ये कंपनी बजाज ऑटो के द्वारा ही अपने वाहनों की बिक्री करेगी। इन बाइक्स का निर्माण बजाज के चाकन स्थित प्लांट में ही किया गया है।