देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto ने हाल ही में अपने नए ब्रांड Husqvarna के दो बाइक्स Svartpilen 250 और Vitpilen 250 को आधिकारिक तौर पर लांच किया है। कंपनी ने इन बाइक्स की शुरुआती कीमत 1.80 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की है। बता दें, मार्च में कंपनी इन बाइक्स की 410 यूनिट सेल करने में कामयाब रही है। हालाँकि यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि ये संख्या भारत भर के डीलरों को बेची गई है। डीलर आमतौर पर वही बाइक्स खरीदते हैं जिन्हें वह बेचने की उम्मीद करते हैं।
बता दें, गोवा में इंडिया बाइक वीक के दौरान इन बाइक्स ने अपना भारत डेब्यू किया था। दोनों बाइक केटीएम 250 ड्यूक पर आधारित हैं और केटीएम के ही फ्रेम, सस्पेंशन और इंजन को साझा करती हैं। इन बाइक्स में से एक Vitpilen 250 कैफे रेसर स्टाइल वाली बाइक है, जबकि Svartpilen 250 एक स्क्रैम्बलर बाइक है। इनका डिजाइन ना सिर्फ दिखने में आकर्षक है। बल्कि इनका प्राइस भी केटीएम 250 ड्यूक से 20,000 रुपये कम है।
Husqvarna एक स्वीडिश वाहन निर्माता कंपनी है, जिसका मालिकाना हक KTM के पास है और KTM में तकरीबन 48 प्रतिशत की हिस्से बजाज ऑटो का है। Husqvarna की इन बाइक्स में 248 cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त, लिक्विड कूल्ड इंजन प्रयोग किया है। जो 30 bhp की पावर और 24 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इन बाइक्स का वजन 153 और 154 किलोग्राम है, जो KTM Duke 250 के मुकाबले इनका वजन तकरीबन 7 किलोग्राम कम है।
कंपनी ने इन बाइक्स के फ्रंट में 43 mm का अप साइड डाउन फॉर्क और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन का प्रयोग किया है। इसके अलावा डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी दिया गया है। वहीं ये बाइक्स 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस हैं।