Royal Enfield Classic 350 Mileage: बाइक ड्राइविंग की दुनिया में शाही सवारी का खिताब हासिल करने वाली रॉयल एनफील्ड की बात जब भी कभी होती है तो उसके माइलेज का जि​क्र जरूर होता है। वैसे तो रायल एनफील्ड चलाने वालों को माइलेज की चिंता नहीं रहती है लेकिन कुछ उपाय करके अगर इसे बेहतर किया जा सकता है तो इससे अच्छी बात क्या होगी। आपको बता दें कि, अब कंपनी ने नई बुलेट में काफी कुछ बदल दिया है जिससे बाइक का माइलेज पहले से बेहतर हो गया है। लेकिन यदि आपकी बुलेट अच्छा माइलेज नहीं देती है और आप भी इससे परेशान हैं तो आज हम आपको अपने इस लेख में कुछ मुख्य टिप्स देंगे जिसकी मदद से आप भी अपनी बुलेट से बेहतर माइलेज प्राप्त कर सकते हैं।

1. टायर प्रेशर:

किसी भी बाइक के माइलेज के बेहतर या फिर खराब होने के पीछे बहुत से कारण होते हैं। इन्हीं में से एक है टायर प्रेशर, यानि की पहियों में हवा का दबाव। यदि आपकी बुलेट के पहियों में हवा कम है तो सबसे पहले उसकी जांच करें और पहियों में मैनुअल के अनुसार हवा भरवाएं।

2. ईंधन की गुणवत्ता:

यदि आपकी बुलेट बीते कुछ समय से बेहतर माइलेज नहीं दे रही है। तो इसका मतलब ये नहीं है कि आपकी बाइक में कोई समस्या है। इसके पिछे खराब ईंधन भी एक प्रमुख कारण हो सकता है। इसलिए अपने बाइक के फ्यूल टैंक को साफ करवायें और आप जहां से हमेशा पेट्रोल लेते हैं वहां के पेट्रोल की भी जांच करवायें। यदि ये संभव नहीं है तो आप किसी दूसरे पंप से पेट्रोल भरवायें।

3. बुलेट की चेन:

यदि आपकी बाइक खराब माइलेज दे रही है तो बाइक की चेन की जांच करवायें। इसके लिए आप तत्काल अपनी बाइक को किसी विश्वसनीय सर्विस सेंटर पर ले जाएं और यदि चेन ढ़ीली हो गई है तो उसे टाइट करवायें। ढीली चेन से भी आपके बुलेट का माइलेज कम हो जाता है।

4. इंजन की ट्यूनिंग:

ये समस्या ज्यादातर पुरानी रॉयल एनफील्ड बुलेट में देखने को मिलती है। कई बार हम ​किसी ऐसे सर्विस सेंटर पर बाइक को सर्विस करवाने के लिए दे देते हैं जहां पर मकैनिक खास जानकार नहीं होता है। ऐसी स्थिति में वो बाइक के इंजन की ट्यूनिंग से छेड़खानी कर देता है जिसका सीधा असर बाइक के
परफार्मेंश और माइलेज पर पड़ता है।

5. गियर शिफ्टिंग:

बाइक की ड्रा​इविंग स्टाइल माइलेज पर सबसे ज्यादा असर डालती है। इसलिए अपनी बुलेट ड्राइव करते समय गियर शिफ्टिंग पर विशेष ध्यान दें। जब आपकी बाइक एक बेहतर गति में आ जाये और आरपीएम हाई हो उसी वक्त गियर में बदलाव करें। मसलन कम गति पर ज्यादा गियर न डाले और न हीं कम गियर पर अधिकतम एक्सलेटर लें। स्पीड के अनुसार गियर में बदलाव करें।

6. सर्विसिंग:

ये हम सभी जानते हैं कि बाइक के बेहतर परफार्मेंश के लिए समय समय पर बाइक की सर्विसिंग होना बेहद ही जरूरी होता है। इसलिए इस बात की खास तस्दीक करें कि आपकी बाइक ठीक समय पर सर्विस होती रहे।

7. स्पार्क प्लग की सफाई:

समय समय पर बुलेट के स्पार्क प्लग और एयर फिल्टर की सफाई करते रहें। इसके लिए आपको हर वक्त सर्विस सेंटर पर जाने की जरूरत नहीं है। बल्कि आप स्वयं ही इसे अपने हाथ से साफ कर सकते हैं।

8. एक्सलेटर और ब्रे​क:

ऐसा देखा जाता है कि कुछ लोग सड़क पर तत्काल गति पाने के लिए ज्यादा एक्सलेटर का प्रयोग करते हैं। ऐसा बिलकुल न करें क्योंकि आपकी बाइक अपने आरपीएम के अनुसार समय के साथ ही गति पकड़ेगी। इसके अलावा भीड़ वाले इलाके में धीमीं गति में ड्राइव करें जिससे आपको बार बार ब्रेक अप्लाई करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। बेवजह ब्रेकिंग और एक्जेलरेशन भी माइलेज पर बुरा प्रभाव डालता है।

9. आरपीएम पर ध्यान:

हमेशा सही आरपीएम पर बाइक ड्राइव करें बार बार एक्सलेटर में बदलाव न करें। कोशिश करें कि ज्यादातर इकोनॉमिक स्पीड में ही बाइक ड्राइव करें। ध्यान रखें कि रॉयल एनफील्ड बुलेट में कंपनी ने 350 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। तो हैवी इंजन होने के नाते ज्यादा ईंधन खपत होना स्वाभाविक है। लेकिन यदि आप इन टिप्स का पालन करते हैं तो आप आसानी से 45 से 50 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्राप्त कर सकेंगे।