देश के इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में एक और नई इलेक्ट्रिक बाइक की एंट्री हो चुकी है जिसे लॉन्च किया है Hop Electric ने और इस बाइक को HOP OXO नाम दिया गया है।
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक को दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है जिसमें पहला वेरिएंट HOP OXO और दूसरा वेरिएंट HOP OXO X है। डिजाइन के मामले में पेट्रोल वाली बाइक के जैसा ही बनाया है जिसमें हाइटेक और लेटेस्ट फीचर्स को जोड़ा गया है।
HOP OXO Price
कंपनी ने इस बाइक की कीमत वेरिएंट के आधार पर तय की है। इसके पहले वेरिएंट HOP OXO की शुरुआती कीमत 1,24,999 रुपये (एक्स शोरूम) है और इसके दूसरे वेरिएंट HOP OXO X की कीमत 1,39,999 रुपये है।
HOP OXO Guarantee and Warranty
कंपनी इसके पहले वेरिएंट HOP OXO पर 3 साल या 50 हजार किलोमीटर की वारंटी दे रही है और इसके दूसरे वेरिएंट OP OXO X पर चार साल की वारंटी दी जा रही है।
HOP OXO Battery and Power
होप इलेक्ट्रिक की इस इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने 3.7 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है जिसके साथ माउंटेड हब मोटर को जोड़ा गया है। यह 6.2 kW की अधिकतम पावर और 200 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इस इलेक्ट्रिक बाइक में लगाई गई बैटरी की चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि 16A चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी 4 घंटे से भी कम समय में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।
HOP OXO Range and Speed
इस इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज को लेकर कंपनी दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये बाइक 150 किलोमीटर की रेंज देती है और इस रेंज के साथ 90 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
इस बाइक अलावा स्पीड को लेकर कंपनी का एक दावा यह भी है कि ये बाइक महज 4 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड हासिल कर लेती है। कंपनी ने इस बाइक में तीन राइडिंग मोड दिए हैं जिसमें पहला ईको मोड, दूसरा पावर और तीसरा स्पोर्ट्स मोड है।
HOP OXO Braking System
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है। इस साथ अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को जोड़ा गया है। इसके अलावा बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन सिस्टम तो रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन सिस्टम लगाया गया है।
HOP OXO Features
होप इलेक्ट्रिक बाइक में दिए गए फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में हाइटेक फीचर्स को दिया गया है जिसमें जियो फेंसिंग, 4जी इंटरनेट कनेक्टिविटी, एंटी थेफ्ट सिस्टम, ऐप आधारित स्पीड कंट्रोल, राइड स्टैटिस्टिक्स जैसे कई फीचर्स को जोड़ा गया है।
HOP OXO Rivals
मार्केट में उतरने के बाद इस HOP OXO इलेक्ट्रिक बाइक का मुकाबला इस सेगमेंट की पॉपुलर Revolt RV400 और Oben Rorr के साथ होना तय है।