Honda WR-V: होंडा इंडिया भारत मे जल्द अपनी लोकप्रिय कार 2020 WR-V को लॉन्च करने जा रही है। जिसके लिए कंपनी ने कुछ हफ्ते पहले 21,000 रुपये में बुकिंग भी लेना शुरू कर दिया है। फिलहाल आपको बता दें, नई WR-V को कंपनी के कुछ शोरूम पर पहुंचा दिया गया है। इस कार को पहले अप्रैल में लॉन्च किया जाना था, लेकिन COVID-19 महामारी और लॉकडाउन के कारण इसकी लांंचिंग को टाल दिया गया था। हालांकि अब लॉकडाउन धीरे-धीरे समाप्त हो रहे हैं, तो होंडा आने वाले कुछ दिनों में कार लॉन्च कर सकती है।
एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक यह कार भारत में सभी डीलरशिपों पर पहुंच चुकी है। नई होंडा डब्ल्यूआर-वी में कई कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे जिसमें खासकर कार के फ्रंट-एंड को दोबारा से डिजाइन किया गया है। बता दें,यह कार दो वेरिएंट- एसवी और वीएक्स में उपलब्ध होगी। वहीं इसमें बीएस 6 उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ लॉन्च किया जाएगा।
डब्लूआर-वी के फ्रंट में नए एलईडी प्रोजेक्टर लैंप, नया ग्रिल दिया जाएगा। इसक साथ ही इस कार के डीजल वैरिएंट में नए डिजाइन वाले 16 इंच के अलॉय व्हील मिलेंगे। हालांकि, पेट्रोल वर्जन में पुराने डिजाइन क व्हील ही मिलने की उम्मीद है। रिपोर्ट के मुताबिक इस कार के कैबिन में कोई खास बदलाव नहीं किया जाएगा। फिल्हाल इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम क्रूज़ कंट्रोल, सनरूफ, कीलेस एंट्री और लॉक, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप, एक एमआईडी और एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। वहीं सुरक्षा के माध्यम से दो एयरबैग, एबीडी के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर और रियर पार्किंग कैमरा आदि दिए जाएंगे।
इंजन विकल्पो की बात करें तो इसमें एक 1.2-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन होगा जो 90 पीएस की अधिकतम पावर प्रदानद करेगा। इसके अलावा डीजल वेरिएंट में 1.5-लीटर इंजन का उपयोग किया जाएगा। जो 100 पीएस की पावर प्रदान करने में सक्षम होगा। दोनों इंजन के साथ मैन्युअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड रखा जाएगा। वहीं पिछले वर्जन की तरह ही इसमें भी एएमटी का विकल्प नहीं दिया जाएगा। कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत 9 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू हो सकती है।