Honda SP125 Discount Offer: जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Honda अपने ग्राहकों के लिए शानदार मौका लेकर आई है। कंपनी इस दिसंबर महीने में अपने वाहनेां के विस्तृत रेंज पर भारी डिस्काउंट और अन्य लाभ दे रही है। कंपनी अपनी हालिया लांच Honda SP125 बाइक की खरीद पर भी ऑफर दे रही है। आप इस बाइक को महज 1,100 रुपये का न्यूनतम डाउन पेमेंट देकर घर ला सकते हैं। तो आइये जानते हैं क्या है ऑफर —

Honda SP125 कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली पहली BS-6 इंजन मानक वाली बाइक है। कंपनी ने इस बाइक में 124cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 10.88PS की पावर और 10.9Nm का टॉर्क प्रदान करता है। इसका इंजन CB Shine मॉडल से ज्यादा पावर आउटपुट प्रदान करता है।

इस बाइक में कंपनी ने नए साइलेंट स्टार्ट तकनीक का भी प्रयोग किया है। आप जब इस बाइक को स्टार्ट करते हैं तो इसका इंजन बिलकुल भी आवाज नहीं करता है। इसे कंपनी ने दो अलग अलग वैरिएंट में लांच किया है। एक वैरिएंट में कंपनी ने दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक को बतौर स्टैंडर्ड शामिल है। वहीं दूसरे वैरिएंट में कंपनी ने अगले पहिए में डिस्क ब्रेक को शामिल किया है।

कंपनी का दावा है कि ये बाइक 16 प्रतिशत ज्यादा माइलेज प्रदान करेगी। सामान्य तौर पर ये बाइक 65 से 70 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इस बाइक की कीमत 72,415 रुपये से लेकर 76,615 रुपये तक है। ये अलग अलग वैरिएंट के लिए भिन्न है।
इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन का प्रयोग किया है।

जानिए क्या है ऑफर: Honda SP125 को आन महज 1,100 रुपये के न्यूनतम डाउन पेमेंट देकर घर ला सकते हैं। इसके अलावा इस बाइक की खरीद पर कंपनी 7,000 रुपये का पेटीएम कैशबैक और 9,500 रुपये का अन्य लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार ये ऑफर देश के सलेक्टेड डीलरशिप पर उपलब्ध है।