Honda SP125 BS-6 Price & Features: जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Honda ने आज भारतीय बाजार में अपनी पहले BS-6 मोटरसाइकिल को लांच किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक की शुरुआती कीमत 72,900 रुपये तय की गई है। जो कि पिछले BS-4 मॉडल से तकरीबन 7,000 रुपये ज्यादा है। पिछले BS-4 मॉडल की कीमत 65,579 रुपये थी।

कंपनी का कहना है इस बाइक का प्रोडक्शन शुरु कर दिया गया है और इसे नवंबर अंत तक डीलरशिप पर पहुंचाना शुरु कर दिया जाएगा। कंपनी ने नई Honda SP125 BS-6 के न केवल इंजन को अपडेट किया है, बल्कि इसके डिजाइन और आकार में भी बदलाव किया है। ये बाइक पिछले मॉडल से आकार में बड़ी है।

इस बाइक में कंपनी ने नए फ्रेम का प्रयोग किया है। इसके अलावा नई LED लाइटिंग और हेडलैंप इस बाइक की खूबसूरती को और भी बढ़ाते हैं। इसमें आपको कम्पलीट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। कंपनी ने इसमें 125cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि
10.7hp की पावर जेनरेट करता है। इस बाइक में कंपनी ने फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का भी प्रयोग किया है जो कि इसके परफॉर्मेंस और माइलेज को बेहतर बनाता है।

इसे कंपनी ने दो अलग अलग वैरिएंट में लांच किया है। एक वैरिएंट में कंपनी ने दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक को बतौर स्टैंडर्ड शामिल है। वहीं दूसरे वैरिएंट में कंपनी ने अगले पहिए में डिस्क ब्रेक को शामिल किया है। ब्रेक्स को बेहतर बनाने के लिए इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) को भी शामिल किया गया है।

नई Honda SP125 में इलेक्ट्रिक स्टार्ट के साथ ही 18 इंच का एलॉय व्हील भी दिया गया है। मौजूदा समय में इस सेग्मेंट में केवल Glamour की एक ऐसी बाइक है जिसमें आपको फ्यूल इंजेक्टर तकनीकी मिलती है, जिसकी कीमत 70,000 रुपये है। वहीं 125 सीसी सेग्मेंट में पल्सर और केटीएम जैसी बाइक्स भी हैं जिनकी कीमत और भी ज्यादा है।