भारत के टू-व्हीलर सेक्टर में लोगों की पसंद बदलती जा रही है जिसमें ग्राहक अब बाइक से ज्यादा स्कूटर लेने पर फोकस करने लगे हैं। मार्केट का बदलता रुख देखते हुए तमाम कंपनियां अपने स्कूटर लॉन्च कर रही हैं। जिसके चलते आज बाजार में बाइक की तरह ही स्कूटर की भी एक बड़ी रेंज हमें देखने को मिलती है।

मार्केट में स्कूटर सेगमेंट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के में हर बाइक निर्माता कंपनी नया और किफायती स्कूटर लॉन्च कर रही है जिसमें आज हम बात कर रहे हैं भारत में प्रमुख टू-व्हीलर निर्माता कंपनी होंडा की। जो बहुत जल्द अपना एक नया स्कूटर Honda PCX 160 लॉन्च करने वाली है।

तो आइए जान लेते हैं क्या हैं इस स्कूटर की खासियत क्या होंगे फीचर्स और क्या हो सकती है इसकी कीमत, हम बताएंगे इस स्कूटर से जुड़ी हर वो बात जो आपके लिए जानना बेहद जरूरी होता है।

वैसे तो मार्केट में होंडा के पहले से कई स्कूटर बिक्री के लिए मौजूद हैं लेकिन होंडा PCX 160 कंपनी का सबसे प्रीमियम और स्टाइलिश स्कूटर होने वाला है। जिसको मार्केट में अच्छी सफलता मिल सकती है।

सबसे पहले बात करते हैं Honda PCX 160 के इंजन और पावर के बारे में। तो होंडा ने इस स्कूटर में सिंगल सिलेंडर वाला 160 सीसी का इंजन दिया है जो 15.8 पीएस की पावर और 15 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

इस स्कूटर को बेहतर राइड के लिए इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसको चलाते वक्त फील तो बाइक वाला आए लेकिन आराम स्कूटर वाला मिले। जिसके लिए इस स्कूटर के फुट फ्लोर से अलग फुटरेस दिए गए हैं।

खराब सड़कों पर भी बेहतर ब्रेकिंग के लिए इस स्कूटर में फ्रंट और रियर दोनों टायर में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसके अलावा पंचर की समस्या से निपटने के लिए इसमें ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं ताकि स्कूटर चलाने वक्त अगर पंचर हो भी जाए तो स्कूटर आराम से चलता रहे।

होंडा ने अपने Honda PCX 160 की लॉन्च डेट और इसके प्राइस को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा तो नहीं की है माना जा रहा है कि कंपनी जून के शुरुआती हफ्ते में इसको लॉन्च कर सकती है। विशेषज्ञों के मुताबिक इस स्कूटर की कीमत 1 लाख से 1.15 के बीच हो सकती है।