Honda 2 Wheelers India ने अपनी पॉपुलर बाइक होंडा शाइन 125 का स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है। जिसे कंपनी ने Honda Shine Celebration Edition का नाम दिया गया है।
होंडा शाइन सेलिब्रेशन एडिशन बाइक को हाल ही में लॉन्च किए गए Honda Activa 6G Premium Edition की तर्ज पर गोल्डन थीम के साथ पेंट जॉब दिया गया है।
इस गोल्डन थीम के तहत कंपनी ने इस बाइक को मैट कलर में गोल्डन कलर वर्क के साथ पेश किया है जिसमें इसके फ्रंट, फ्यूल टैंक और साइड कवर्स पर गोल्डन कलर का इस्तेमाल करते हुए आकर्षक ग्राफिक्स डिजाइन किए गए हैं। गोल्डन कलर से ही इसके हेड पर विंगमार्क सिंबल पर सेलिब्रेशन एडिशन के लोगो को लगाया गया है।
Honda Shine Celebration Edition Price
होंडा शाइन सेलिब्रेशन एडिशन को कंपनी ने 78,878 रुपये की शुरुआत कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ लॉन्च किया है और ये कीमत ऑन रोड होने पर 91,412 रुपये हो जाती है।
Honda Shine Celebration Edition Colors
होंडा शाइन सेलिब्रेशन एडिशन को कंपनी ने दो कलर स्कीम के साथ बाजार में उतारा है जिसमें पहली कलर थीम मैट स्टील ब्लैक मैटेलिक और दूसरी कलर थीम मैट संग्रिया रेड मैटेलिक है।
Honda Shine Celebration Edition Engine and Transmission
होंडा शाइन सेलिब्रेशन एडिशन में कंपनी ने सिर्फ कॉस्मेटिक बदला किए हैं इंजन इसमें मौजूदा बाइक वाला ही मिलेगा। यह इंजन सिंगल सिलेंडर वाला 123.94 सीसी का एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित है। होंडा शाइन का ये इंजन 10.74 पीएस की पावर और 11 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा है।
Honda Shine Celebration Edition Braking System
होंडा शाइन सेलिब्रेशन एडिशन के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक को दिया गया है। जिसके साथ अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को जोड़ा गया है।