Honda Shine Price Hike: जापानी वाहन निर्माता कंपनी Honda ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी बाइक Honda Shine को नए अपडेटेड BS6 इंजन के साथ लांच किया था। अब कंपनी ने इस बाइक की कीमत में बढ़ोत्तरी की है। अब इस बाइक के ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत 68,812 रुपये और डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 73,512 रुपये तय की गई है।

कंपनी ने बाइक्स की कीमत में मामूली इजाफा किया है, जब इसके BS6 वर्जन को लांच किया गया था। उस वक्त इसके ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत 67,857 रुपये तय की गई थी। कंपनी ने इस बाइक की कीमत में बढ़ोत्तरी के अलावां अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया है। यह बाइक पहले जैसी ही है। हालांकि कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि बाइक की कीमत में इजाफा क्यों किया गया है।

भारतीय बाजार में नई Honda Shine सीधे तौर पर Hero Super Splendor को टक्कर देती है। अपने सेग्मेंट में यह बेस्ट सेलिंग बाइक्स में से एक है। कंपनी ने इस बाइक में 125cc की क्षमता का HET तकनीकी वाला सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 10.59hp की पावर और 11Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

कंपनी का दावा है कि नए इंजन अपडेट के बाद बाइक का माइलेज तकरीबन 14 प्रतिशत तक बढ़ गया है। इसके अलावां इसमें प्रयोग किए गए फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के चलते बाइक का थ्रोटल रिस्पांस पहले से और भी बेहतर हो गया है। इस बाइक का कुल वजन 114 किलोग्राम से लेकर 115 किलोग्राम तक है, और इसमें 162mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। इसमें 240mm का डिस्क ब्रेक और 130mm का ड्रम ब्रेक बतौर स्टैंडर्ड रखा गया है।