बाइक सेक्टर में 125 सीसी इंजन वाली बाइकों की लंबी रेंज मौजूद है जिसमें आपको कम्यूटर और स्पोर्ट्स बाइक भी मिल जाती हैं। इस सेगमेंट में मौजूद बाइकों में हम बात कर रहे हैं Honda Shine 125 और Bajaj Pulsar 125 के बारे में जो इस सेगमेंट की पॉपुलर बाइक हैं।

ये दोनों बाइक अगस्त 2022 की बेस्ट सेलिंग बाइकों की लिस्ट में 10 में जगह बनाने में कामयाब रही है। इन दोनों ही बाइकों को डिजाइन, स्पीड और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है।

अगर आप इन दोनों में से किसी बाइक को खरीदना चाहते हैं या इन दोनों के बारे में जानना चाहते हैं तो यहां पढ़ें इन दोनों की कीमत, फीचर्स, माइलेज और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल।

Bajaj Pulsar 125

बजाज पल्सर 125 के इंजन अगस्त महीने में अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक है जो 97,135 यूनिट बिक्री के साथ देश की चौथी बेस्ट सेलिंग बाइक बन गई है।

इस बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 124.4 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 11.8 पीएस की पावर और 10.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक को लगाया गया है। इस सिस्टम के साथ अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को जोड़ा गया है।

बजाज पल्सर 125 की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये बाइक 51.46 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।

कीमत के बारे में बात करें तो बजाज पल्सर 125 के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) 81,389 रुपये है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 90,003 रुपये हो जाती है।

Honda Shine

होंडा शाइन अपनी कंपनी की पॉपुलर बाइक है जिसका हाल ही में सेलिब्रेशन एडिशन कंपनी ने लॉन्च किया है। ये बाइक अगस्त में 1,20,139 यूनिट बिक्री के साथ अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग और देश की दूसरी बेस्ट सेलिंग बाइक बन चुकी है।

होंडा शाइन कीमत के बारे में बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 77,378 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। टॉप वेरिएंट में जाने पर ये कीमत 82,056 रुपये हो जाती है।

होंडा शाइन में सिंगल सिलेंडर वाला 124 सीसी का इंजन लगाया गया है जिसके साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। यह इंजन 10.74 पीएस की पावर और 11 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। होंडा शाइन 125 की माइलेज 65 किलोमीटर प्रति लीटर है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील मे डिस्क ब्रेक और रियर व्हील मे ड्रम ब्रेक लगाया गया है। इसके साथ अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को जोड़ा गया है।