होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड (HMSI) ने वित्त वर्ष 2020-21 में लगातार दूसरे महीने बढ़ोतरी दर्ज की है। अगस्त 2020 में कंपनी ने कुल 4 लाख यूनिट की सेल की थी, वहीं अब सितंबर में होंडा की कुल बिक्री ने 5 लाख यूनिट सेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। नए मॉडल मार्केट में लाने और ग्राहकों की खरीदारी में तेजी के साथ, होंडा की साल दर साल घरेलू बिक्री में दो अंकों, 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी, सितंबर 2020 में 500,887 (सितंबर 2019 में 455,896 इकाइयों की तुलना में) इकाई पर बंद हुई। अतिरिक्त 25,978 यूनिट के निर्यात के साथ होंडा ने सितंबर 2020 में 526,865 यूनिट की कुल बिक्री देखी, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 485,663 यूनिट की कुल सेल हुई थी।
HMSI के डायरेक्टर सेल्स एंड मार्केटिंग, यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, “सितंबर में होंडा ने टेस्ट राइड में 75 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की और महीने-दर-महीने के आधार पर 20 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। कस्टरम सेंटिमेंट्स ने हमारे नेटवर्क के विश्वास को बढ़ा दिया है, वहीं होंडा त्योहारों के दौरान इन्वेंट्री लेवल पर सावधानीपूर्वक निगरानी करेगी।” होंडा ने हाल ही में 1.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) की शुरुआती कीमत पर नई H’ness CB350 का लॉन्च की है। भारतीय बाजार के लिए विशेष रूप बनाई गई होंडा CB350 अपने 9 नए पेटेंट एप्लीकेशन और 5 फर्स्ट इन सेगमेंट फीचर्स के साथ आपके लिए पेश की गई।
एक्सपोर्ट्स 12.73 प्रतिशत घटकर 29,967 यूनिट्स से 25,978 यूनिट्स पर आ गया। इसमें 3,789 यूनिट्स की गिरावट देखी गई है। पिछले 5 हफ्तों में, होंडा ने दो नए प्रॉडक्ट लॉन्च किए, 184.4cc होंडा हॉर्नेट 2.0 और CB350। इन नई बाइकों ने होंडा को नए सेगमेंट में एंट्री दिलाई है। Honda Highness CB350 का 90 फीसदी निर्माण भारत में ही किया जा रहा है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह एक किफायती बाइक रहे और कंपनी ने इसकी कीमत 1.9 लाख रुपये एक्सशोरूम तय की है।

