2020 Honda Civic Bookings Open: होंडा कार्स इंडिया ने भारत में अपनी लग्जरी सेडान के बीएस6 डीजल वर्जन के लिए बुकिंग शुरू कर दी हैं। देश में नए मानकों के लागू होने के बाद जहां अन्य कंपनियों ने डीजल इंजन से दूरी बना ली है, वहीं होंडा डीजल गाड़ियों के साथ भारत में ग्राहकों को लुभाने में लगी हुई है। बता दें, नई सिविक को कंपनी जुलाई में अधिकारिक तौर पर ब्रिकी के लिए लॉन्च करेगी। अगर आप इस कार को बुक करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप देश भर में कंपनी के डीलरशिप से संपर्क के अलावा होंडा के ऑनलाइन बिक्री प्लेटफॉर्म ”Honda from Home’ के जरिए भी बुक कर सकते हैं।
कंपनी ने इस कार में 1.6-लीटर i-DTEC डीजल टर्बो इंजन का प्रयोग किया है, जो 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन इकाई से लैस है। यह इंजन 118.36 बीएचपी की पावर और 300 एनएम तक का टार्क देने में सक्षम है। जानकारी के लिए बता दें, 10 वीं पीढ़ी की सिविक को 2019 में तीन पेट्रोल वेरिएंट और दो डीजल वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया था।
नई कार में एलईडी हेड लाइट्स, डीआरएल और टेल लाइट्स द्वारा हाइलाइट की गई स्टाइलिश विजुअल अपील मिलती है। इसके अलावा विंडो लाइन, दरवाज़े के हैंडल, ग्रिल और फ्रंट फॉग लैंप्स पर क्रोम वर्क और 17 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं। इसके कैबिन में आइवरी लेदर अपहोल्स्ट्री, एक डुअल-टोन डैशबोर्ड, आठ-तरफ़ा एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, सात इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन, ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे प्रीमियम फीचर्स को शामिल किया गया है।
बता दें, कंपनी भारत मे जल्द अपनी लोकप्रिय कार 2020 WR-V को भी लॉन्च करने जा रही है। जिसके लिए कंपनी ने कुछ हफ्ते पहले 21,000 रुपये में बुकिंग भी लेना शुरू कर दिया है। नई WR-V को कंपनी के कुछ शोरूम पर पहुंचा दिया गया है। इस कार को पहले अप्रैल में लॉन्च किया जाना था, लेकिन COVID-19 महामारी और लॉकडाउन के कारण इसकी लांंचिंग को टाल दिया गया था।