भारत के टू-व्हीलर सेक्टर में अब बाइक के साथ स्कूटर की डिमांड में भी खासी तेजी देखने को मिली है। जिसमें जापान की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी होंडा का प्रदर्शन काफी बढ़िया रहा है। इस कंपनी का एक्टिवा स्कूटर देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बन चुका है।
इस स्कूटर की सफलता को देखते हुए कंपनी ने इसपर एक आकर्षक ऑफर रखा है ताकि एक्टिवा के ग्राहकों की संख्या को बढ़ाया जा सके। कंपनी ने होंडा एक्टिवा की खरीद पर इसकी कीमत का कुल 5 प्रतिशत कैशबैक देने का ऐलान किया है।
कंपनी का ये ऑफर एक्टिवा 125 पर लागू है। तो आइए देर न करते हुए जानते हैं क्या है इस स्कूटर पल मिल रहा कैशबैक ऑफर लेकिन उससे पहले जान लीजिए इस स्कूटर की पूरी डिटेल जो आपके लिए जानना बेहद जरूरी है।
होंडा ने अपने इस एक्टिवा 125 स्कूटर को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें पहला स्टैंडर्ड वेरिएंट, दूसरा अलॉय वेरिएंट और तीसरा डीलक्स वेरिएंट शामिल हैं। कंपनी ने इस स्कूटर में सिंगल सिलेंडर वाला 124 सीसी का इंजन दिया है एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है।
ये इंजन 8.29 पीएस की पावर और 10.3 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक दी गई है जबकि रियर व्हील में ड्रम ब्रेक हैं। इस एक्टिवा में 5.3 लीटर वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
इस स्कूटर में बेहतर ब्रेकिंग के साथ आरामदायक सफर के लिए इसमें फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क और रियर में स्प्रिंग हाइड्रोलिक सस्पेंशन लगाया गया है।
इस एक्टिवा 125 स्कूटर की माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये 60 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम है। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 71,674 रुपये है जो टॉप मॉडल में 78,797 रुपये हो जाती है।
अब जान लीजिए कि क्या है होंडा एक्टिवा 125 पर मिल रहा कैशबैक ऑफर। होंडा ने अपने इस एक्टिवा पर 5 प्रतिशत कैशबैक का ऑफर दिया है जो लगभग 3500 रुपये होता है।
लेकिन इस कैशबैक का लाभ सिर्फ उन ग्राहकों को मिलेगा जो अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से इस स्कूटर की ईएमआई जमा करेंगे। कंपनी का ये ऑफर 30 जून तक मान्य है लेकिन इस ऑफर की सफलता के मुताबिक इसके आगे भी बढ़ाया जा सकता है।