जापानी वाहन निर्माता कंपनी Honda भारतीय बाजार में व्हीकल लाइन-अप को अपडेट करते हुए अपनी मशहूर बाइक Honda Livo को नए अवतार में लांच करने जा रही है। इस बाइक में कंपनी नए अपडेटेड BS6 इंजन का इस्तेमाल करेगी। कंपनी ने आज इस बाइक का एक टीजर वीडियो भी जारी किया है। जिसमें बाइक बिल्कुल ही नए अवतार में दिख रही है। बाजार में लांच होने के बाद यह बाइक सीधे तौर पर Hero Splendor को टक्कर देगी।

नई BS6 Honda Livo में ज्यादातर पार्ट पुराने मॉडल जैसा ही है, लेकिन जानकारों का मानना है कि इसमें कंपनी ने कुछ नए फीचर्स और तकनीक को भी शामिल किया है। जैसा कि टीजर वीडियो देखने पर साफ हो रहा है कि कंपनी ने इसमें नए इंजन किल स्वीच के साथ ही नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को भी शामिल किया है। इसके अलावां डिजिटल एनालॉग क्लस्टर का लेआउट भी बदला हुआ है।

नई Honda Livo में कंपनी नए BS6 मानकों के अनुसार तैयार किए गए 109cc की क्षमता के सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग करेगी। इसकें 4 स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को शामिल किया जाएगा। हालांकि इसके इंजन पावर ऑउटपुट के बारे में लांच के समय ही पता चल सकेगा। इसका पिछला मॉडल 8hp की पावर और 9Nm का टॉर्क जेनरेट करता था।

इसके अलावां इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक सस्पेंशन और पिछले हिस्से में स्प्रिंग शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन दिया गया है। बाइक के अगले हिस्से में डिस्क ब्रेक और पिछले हिस्से में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि नए इंजन अपडेट के बाद इसकी कीमत बढ़ जाएगी, इसके BS4 मॉडल की कीमत 58,775 रुपये से शुरू होती थी। हाल ही में होंडा ने बाजार में अपनी नई Honda Grazia को लांच किया है, जिसकी कीमत में 12,000 रुपये तक का इजाफा देखने को मिला था।