टू व्हीलर निर्माता कंपनी होंडा ने अपना नया प्रीमियम स्कूटर लॉन्च कर दिया है जिसे होंडा क्लिक 160 ( Honda Click 160) नाम दिया गया है। स्कूटर को कंपनी ने स्पोर्टी डिजाइन के साथ प्रीमियम फीचर्स और दमदार इंजन वाला बनाया है।
होंडा क्लिक 160 के डिजाइन और इंजन पावर को देखने के बाद इस स्कूटर का सीधा मुकाबला यामाहा एयरोक्स 155 के साथ होना तय माना जा रहा है।
होंडा ने इस होंडा क्लिक 160 को फिलहाल थाई मार्केट में लॉन्च किया है लेकिन जल्द ही इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्कूटर को कंपनी ने ट्विन हेडलैंप, ब्लैक रियर व्यू मिरर, वाई डिजाइन वाले आकर्षक अलॉय व्हील के साथ बनाया है।
होंडा क्लिक 160 के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें सिंगल सिलेंडर वाला 157 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन फ्यूल इंजेक्टेड लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित इंजन है। यह इंजन 15 बीएचपी की अधिकतम पावर जनरेट करता है जिसके साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन जोड़ा गया है।
होंडा क्लिक 160 के फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी फ्रंट हेडलैंप और एलईडी टेल लाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, स्मार्टफोन चार्जिंग के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स को दिया गया है।
होंडा ने इस स्कूटर को तीन कलर में लॉन्च किया है जिसमें पहला कलर व्हाइट, दूसरा कलर रेड और तीसरा कलर ब्लैक है। मगर भारत में लॉन्च करने के बाद कंपनी इसके कई और कलर ऑप्शन दे सकती है।
(यह भी पढ़ें– सिंगल चार्ज में 150 km की रेंज का दावा करता है स्पोर्टी डिजाइन वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)
होंडा इस स्कूटर को थाई में लॉन्च करने के बाद 160 देश में लॉन्च करने वाली है जिसमें भारत भी शामिल है लेकिन कंपनी ने भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्कूटर को मिलने वाली सफलता को देखते हुए कंपनी इसे 2022 के मिड में भारत की घरेलू मार्केट में उतार सकती है।
भारत में लॉन्च होने के बाद इस स्कूटर का मुख्य मुकाबला यामाहा एयरोक्स 155 मैक्सी स्कूटर के साथ होना तय है लेकिन इसके अलावा अप्रीलिया एसएक्सआर 160, वेस्पा एसएक्सएल जैसे स्कूटर से भी कड़ा मुकाबला मिलेगा।