Honda Amaze Ace Edition: जापानी कार निर्माता कंपनी Honda ने सब कॉम्पैक्ट सिडान सेग्मेंट में 13 महीने पहले Amaze के सेकेंड जेनरेशन को लांच किया था। अपने खास लुक और फीचर्स के चलते ये कार इतनी मशहूर हुई कि 13 महीनों के भीतर ही कंपनी ने इस कार के 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री दर्ज कर ली है। इसी मौके पर कंपनी ने Honda Amaze के नए ‘Ace’ एडिशन को लांच किया है।
कंपनी ने Honda Amaze Ace एडिशन को पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट में लांच किया है। इसके पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 7.89 लाख रुपये से लेकर 8.72 लाख रुपये तक तय की गई है। वहीं डीजल वैरिएंट की कीमत 8.99 लाख से लेकर 2 9.72 लाख तक तय की गई है। ये सभी कीमतें (एक्स-शोरूम दिल्ली) के अनुसार दिए गए हैं।
ये कार वीएक्स वैरिएंट पर आधारित है और ये 3 रंगों में उपलब्ध है, जिसमें रेडिएंट रेड, लूनर सिल्वर और व्हाइट आर्किड पर्ल शामिल है। होंडा अमेज ऐस एडिशन में स्टाइलिश ब्लैक अलॉय व्हील्स, ब्लैक ट्रंक स्पॉइलर, सीट कवर के साथ ‘ऐस एडिशन’ ब्रांडिंग, फ्रंट रूम लैम्प, ब्लैक डोर विसर, डोर एज गार्निश और ऐस एडिशन सिंबल जैसे कुछ खास फीचर्स दिए गए हैं।
होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के मार्केटिंग एंड सेल्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निदेशक राजेश गोयल ने इस कार की लांचिंग के मौके पर कहा, “Honda Amaze के सेकेंड जेनरेशन ने एक गेम चेंजर के तौर पर काम किया है। इसने महज 13 महीनों में ही 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा छुआ है। इस सफलता के जश्न को मनाने के लिए, हम होंडा अमेज के विशेष “ऐस एडिशन” को स्पोर्टी और प्रीमियम लुक के साथ पेश कर रहे हैं। ”
बता दें कि, Honda Amaze के पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट की मांग काफी ज्यादा है। कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 20% अमेज ग्राहकों ने ऑटोमैटिक वेरिएंट का चुनाव किया है और ये प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है। इस कार की सफलता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि कंपनी की कुल बिक्री में अकेले अमेज 52% हिस्सेदारी रखती है।