Honda HR-V Price & Features: भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट की डिमांड इस समय तेजी से बढ़ रहा है। तबरीबन हर वाहन निर्माता कंपनी इस सेग्मेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में लगी है। इसी क्रम में जापानी वाहन निर्माता कंपनी Honda भी अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी HR-V को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इस एसयूवी को देश की सड़क पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है।
जानकारों का मानना है कि ये एसयूवी सीधे तौर पर Hyundai Creta को टक्कर देगी। इस एसयूवी को कंपनी अपने एसयूवी लाइन अप BR-V और CR-V के बीच के गैप को भरने के लिए लांच करेगी। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी Honda HR-V में अपने लोकप्रिय सिडान कार सीविक के मैकेननिज्म का प्रयोग करेगी।
इस एसयूवी में कंपनी 1.6 लीटर की क्षमता का i-DTEC डीजल इंजन प्रयोग किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 1.8 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल हो सकता है। हालांकि अभी इसके बारे में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। इसे कंपनी मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ लांच करेगी।
कंपनी के पास जो 1.8 लीटर पेट्रोल इंजन है वो 138 Bhp की पावर और 174 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा इसमें 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग किया जाता है। इसके अलावा कंपनी इस एसयूवी में प्रीमियम फीचर्स को शामिल कर सकती है। Honda HR-V की उंचाई थोड़ी ज्यादा होगी। इस एसयूवी को सीकेडी यूनिट रूट से भारत लाया जाएगा ताकि इसकी कीमत को कम से कम रखा जा सके। कंपनी ने इस एसयूवी को पहले ही डीलर्स को दिखाया है और देश भर के डीलर्स इस एसयूवी को लेकर काफी उत्साहित हैं।