जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा भारतीय बाजार में अपनी एक नई एसयूवी Honda HR-V को लाने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इस SUV को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है। ये एक मिड साइज एसयूवी होगी जो कि भारतीय बाजार में Hyundai Creta और Tata Harrier जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी।

कंपनी इस एसयूवी को BR-V और CR-V के बीच के गैप को खत्म करने के लिए लांच करेगी। भारत में लांच की जाने वाली Honda HR-V का डिजाइन काफी हद तक एशियन मार्केट में उपलब्ध एसयूवी जैसा ही होगा। हालांकि इसमें भारतीय बाजार के अनुसार कुछ बदलाव भी किए जाएंगे। कंपनी इसे सीकेडी यूनिट के तौर पर बाजार में लाएगी इसलिए इसकी कीमत उंची हो सकती है।

Honda HR-V के फ्रंट में कंपनी ने एक्सट्रा क्रोम एक्सेंट दिया है। इसमें LED हेडलैंप, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स को भी शामिल किया गया है। यदि केबिन की बात करें तो इसमें कंपनी ने बेहतरीन और प्रीमियम लुकिंग डैशबोर्ड को शामिल किया है। आकार में ये एसयूवी Hyundai Creta और Nissan Kicks के बराबर होगी।

इसके अलावा इसमें कंपनी 7 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लैदर अपहोल्सटरी, पैनारोमिक सनरूफ जैसे फीचर्स को शामिल करेगी। इस एसयूवी को कंपनी पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट में लांच करेगी। ऐसी उम्मीद है कि इसका इंजन Honda Civic जैसा ही होगा।

Honda HR-V के पेट्रोल वैरिएंट में कंपनी 1.8 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग कर सकती है। जो कि 140 bhp की पावर प्रदान करेगा। इसमें सीवीटी गियरबॉक्स को भी शामिल किया जाएगा। वहीं इसके डीजल वैरिएंट में कंपनी 1.6 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन दे रही है, जो कि 120 bhp की पावर प्रदान करेगा। इसमें कंपनी 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का प्रयोग कर रही है।