Cruiser Bike Segment टू व्हीलर सेक्टर का एक पॉपुलर सेगमेंट है जिसमें अलग अलग इंजन क्षमता वाला दमदार बाइक मिलती है जिन्हें लंबी दूरी तय करने के लिए पसंद किया जाता है।
इस सेगमेंट में मौजूद बाइकों की रेंज में हम बात कर रहे हैं Honda H’ness CB350 के बारे में जो एक स्टाइलिश और दमदार इंजन वाली क्रूजर बाइक है। कंपनी ने इस बाइक के तीन वेरिएंट अब तक मार्केट में उतारे हैं।
यहां हम आज बता रहे हैं इस होंडा हनेस सीबी 350 की कीमत, इंजन और माइलेज के साथ इसे खरीदने का कैश पेमेंट और फाइनेंस प्लान ताकि आपके पास इस बाइक को खरीदने के दोनों विकल्प मौजूद रहें।
Honda H’ness CB350 Price
इस क्रूजर बाइक के स्टैंडर्ड वेरिएंट यानी बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 1,98,179 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। ऑन रोड होने पर ये कीमत बढ़कर 2,26,056 रुपये हो जाती है।
अगर आप इस बाइक को कैश पेमेंट के जरिए खरीदते हैं तो आपको पास 2.26 लाख रुपये होने चाहिए लेकिन फाइनेंस प्लान के जरिए अगर आप इस बाइक को खरीदते हैं तो ये बाइक मात्र 23 हजार रुपये देकर आपकी हो सकती है।
Honda H’ness CB350 Finance Plan
इस बाइक को खरीदने के लिए लोन अप्लाई करने पर ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान के मुताबिक, बैंक इस बाइक के लिए 2,03,056 रुपये का लोन देगा जिस पर 6 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा।
लोन अमाउंट अप्रूव होने के बाद आपको 23,000 रुपये बतौर इस बाइक की डाउन पेमेंट जमा करने होंगे और उसके बाद बैंक द्वारा तय की गई अवधि 3 साल के दौरान हर महीने 6,177 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
इस क्रूजर बाइक को फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदने की डिटेल पढ़ने के बाद आप जान लीजिए इस बाइक के इंजन से लेकर माइलेज और फीचर्स की कंप्लीट डिटेल।
Honda H’ness CB350 DLX Engine and Transmission
इस बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 348.36 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 21.07 पीएस की पावर और 30 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।
Honda H’ness CB350 DLX ARAI Mileage
होंडा का माइलेज को लेकर दावा है कि ये बाइक 45.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित की गई है।
Honda H’ness CB350 DLX Braking System
बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक को लगाया है जिसके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को दिया गया है।