होंडा ने अपने नए स्कूटर की बुकिंग शुरू कर दी है। हालांकि अभी इस स्कूटर को लॉन्च नहीं किया गया है। इसे जल्द ही भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। इसकी बुकिंग के होंडा के शोरूम पर की जा रही है। होंडा के शोरूम पर जाकर 2,000 रुपए देकर इसकी बुकिंग की जा सकती है। सबसे खास बात की लॉन्च से पहले ही इस स्कूटर की कुछ फोटो लीक हो गई हैं। लीक हुई तस्वीरों के मुताबिक होंडा Grazia के फीचर्स पर नजर डालते हैं तो इसमें अलॉय व्हील्स, काम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक, टेलिस्कॉपिक फ्रंट फॉर्कस और डुअल पेंट स्कीम। इस स्कूटर में डिजिटल डिस्प्ले के साथ रीवाइज्उ इंस्ट्रूमेंट कॉनसोल है जो कि होंडा के मौजूदा मॉडल्स से थोड़ा अलग है। लेफ्ट हैंड साइड पर छोटा स्टोरेज स्पेस उपलब्ध है। इसके अलावा, इसमें यूएसबी चार्जिंग का ऑप्शन भी हो सकता है।
नए स्कूटर के इंजन कैपेसिटी के बारे में कोई कन्फर्मेशन नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि इसे 125सीसी मोटर के साथ पेश किया जा सकता है जोकि होंडा एक्टिवा 125 में भी है। इमेज से यह भी जाहिर होता है कि नया स्कूटर में पैर रखने की जगह ज्यादा है। जैसा कि माना जा रहा है कि यह 125 सीसी सेगमेंट में होगा तो इसका मुकाबला होंडा एक्टिवा 125, सुजुकी एक्सेस 125, वेस्पा वीएक्स 125 और महिंद्रा गुस्टो 125 से होगा।