भारत में प्रमुख कार निर्माता होंडा ने अपनी चार चुनिंदा कारों पर डिस्काउंट ऑफर की पेशकश की है। इन कारों में कंपनी की लग्जरी सेडान होंडा सिटी, प्रीमियम सेडान जैज़, वीआरवी और अमेज कार शामिल है। कंपनी इन चारों कारों को खरीदने पर 53 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।
होंडा के इस डिस्काउंट का लाभ केवल कंपनी की इन गाड़ियों के पेट्रोल वेरिएंट पर ही मिल सकेगा। अगर आप इन चारों में से कोई कार खरीदना चाहते हैं तो यहां जान सकते हैं इन चारों कारों की कीमत और दिये जा रहे डिस्काउंट की पूरी डिटेल।
Honda Amaze: होंडा अमेज कंपनी की हैचबैक कार है जो अपनी माइलेज और कीमत के लिए खासी पसंद की जाती है। इस कार पर कंपनी की तरफ से 5 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप होंडा के पुराने कस्टमर हैं तो आपको 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जाएगा।
अमेज के मिड वेरिएंट पर 20 हजार रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। जिसमें 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जाएगा। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6.31 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 9.99 लाख रुपये हो जाती है।
Honda City 5th Generation: होंडा की ये कार एक प्रीमियम सेडान कार है जो अपने फीचर्स स्टाइलिश लुक के लिए पसंद की जाती है। इस कार पर कंपनी 5 हजार रुपये का लॉयल्टी बोनस, 9 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस के अलावा 8 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। इस कार की शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये है।
(ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
लेकिन अगर आप Honda City 4th Generation कार लेते हैं तो कंपनी आपको 5 हजार रुपये का लॉयल्टी बोनस, 9 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस के साथ 8 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। इस कार की शुरुआती कीमत 9.9 लाख रुपये है।
Honda Jazz: होंडा की जैज़ एक प्रीमियम सेडान कार है जिसमें कंपनी ने सनरूफ जैसा प्रीमियम फीचर दिया है। इस कार पर कंपनी 5 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है लेकिन अगर आप होंडा के पुराने ग्राहक हैं तो कंपनी आपको 19 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी देगी। इस कार की शुरुआती कीमत 7.78 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 9.98 लाख रुपये हो जाती है।
Honda WR-V: होंडा वीआरवी कंपनी की एक लग्जरी मिड साइज एसयूवी कार है। जिसपर कंपनी 5 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। जिसके साथ पुराने ग्राहकों को 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। इसके अलावा अन्य ऑफर्स को मिलाकर इस कार पर कंपनी की तरफ से 30,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।