देश में टू-व्हीलर सेगमेंट में लोगों का रुझान तेजी से बाइक हटकर स्कूटर की तरफ बढ़ रहा है जिसमें बाइक निर्माता कंपनियां भी लोगों की इस पसंद का ध्यान रखते हुए लगातार नए फीचर्स के साथ स्कूटर लॉन्च कर रही हैं। जिसके चलते भारत में स्कूटर की बिक्री में तेजी से बढ़त देखने को मिली है और इस लिस्ट में होंडा का एक्टिवा स्कूटर ने हासिल किया है सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर के रूप में पहला स्थान जिसकी 2.5 करोड़ यूनिट अब तक कंपनी बेच चुकी है।

होंडा ने एक्टिवा के दो वेरिएंट बाजार में उतारे हैं जो जिसमें STD और DLX शामिल हैं। जिसमें एक्टिवा एसटीडी की  शुरुआती कीमत 66,799 रुपये है तो इसके डीएलक्स वेरिएंट की शुरुआती कीमत 68,544 रुपये है। इस स्कूटर को भारत में पसंद तो काफी किया जा रहा है लेकिन ऐसे लोग बड़ी संख्या में भी हैं जो इसकी कीमत या अपने कम बजट के चलते इसको नहीं खरीद पा रहे।

ऐसे ही लोगों का ध्यान रखते हुए होंडा ने अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर एक्टिवा पर कई स्कीम चल रही हैं जिसमें कम बजट के बावजूद लोग इसको आराम से खरीद सकते हैं। जिसमें आज हम एक्टिवा पर मिल रही ऐसी ही एक स्कीम के बारे में बात कर रहे हैं। जिसमें आप बिना पैसे दिए इस स्कूटर को घर ले जा सकते हैं। लेकिन कंपनी का ये ऑफर उसके नए मॉडल यानी एक्टिवा 6G पर ही लागू है।

Honda Activa 100% Finance Offer के बारे में जानिए सभी जरूरी बातें। (ये भी पढ़ें- भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

होंडा ने कम बजट वाले लोगों का ध्यान रखते हुए इस फाइनेंस ऑफर को लॉन्च किया है जिसमें कंपनी होंडा एक्टिवा का 6G वेरिएंट खरीदने पर 100 प्रतिशत फाइनेंस का ऑफर दे रही है।

जिसमें कंपनी 5000 रुपये तक का कैशबैक भी देगी। होंडा एक्टिवा 6G खरीदने वाले सिर्फ उन ग्राहकों को कैश बैक ऑफर का लाभ मिल सकेगा जो ईएमआई का पेमेंट अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड से करेंगे।

इसके अलावा अगर आप 100 प्रतिशत फाइनेंस ऑफर के तहत इस स्कूटर को नहीं लेना चाहते तो कंपनी की तरफ से आपको 2,499 रुपये की डाउन पेमेंट का ऑफर भी दे रही है जिसमें इस स्कूटर के लिए 6.5 प्रतिशत की ब्याज दर लगाई गई है।