Honda Forza 300 Price & Features: जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Honda ने आज भारतीय बाजार में अपनी नई प्रीमियम स्कूटर Forza 300 को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लांच किया। इस लांच की सबसे खास बात ये रही है कि कीमत के खुलासे से पहले ही इस प्रीमियम स्कूटर के 4 यूनिट्स की बिक्री हो गई। कंपनी का कहना है कि, Honda Forza 300 के लांच से पहले ही इसके 4 यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी थी।
ऑटोकार प्रोफेश्नल में छपी रिपोर्ट के अनुसार, इस प्रीमियम स्कूटर को कंपनी ने इसके पहले गुरुग्राम के बिग विंड डिलरशिप पर डिस्प्ले किया था। ये स्कूटर कई मायनों में बेहद ही खास है, दमदार इंजन क्षमता से लैस ये बाइक दुर्गम रास्तों पर भी असानी से ड्राइव की जा सकती है। इसके कंपनी ने हैवी चौड़े वाइजर और आकर्षक फ्रेम का प्रयोग किया है, जो कि इसे अपने सेग्मेंट में सबसे बेहतर बनाती है।
Honda Forza 300 में कंपनी ने 279 cc की क्षमता का लिक्विड कूल्ड SOHC इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 25 PS की पावर और 27.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। पावर के मामले में ये स्कूटर Royal Enfield Classic 350 से भी कहीं ज्यादा है। क्लॉसिक 350 का इंजन बमुश्किल 19.8 HP की पावर और 28 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इस स्कूटर में कंपनी ने टॉर्क कंट्रोल सिस्टम का भी प्रयोग किया है जो कि अगले और पिछले पहिए के बीच ट्रैक्शन को कंट्रोल करता है।
हालांकि, Honda ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि, Forza 300 को भारत में CBU (कम्पलिटली बिल्ट यूनिट) के तौर पर लाया जाएगा या फिर CKD (कम्पलिटली नॉक डाउन) रूट के माध्यम से। कंपनी इस स्कूटर के नए वर्जन को अगले साल बाजार में पेश करेगी। मौजूदा मॉडल कंपनी के कुछ चुनिंदा डिलरशिप द्वारा ही बेचा जाएगा। कंपनी ने अभी इस स्कूटर की कीमत का खुलासा नहीं किया है।